Renewable Energy Stock : साल 2022 और 2023 में चर्चाओं में रहा ग्रीन एनर्जी का ऐसा स्टॉक जिसमें पिछले 5 वर्षों में तो अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया मतलब साल 2020 में जो स्टॉक करीब ₹5 का था वह स्टॉक₹310 तक चला गया और अभी के समय चर्चाओं में आया है 1 दिन में 12 परसेंट की तेजी दिखाने के कारण चली जानते हैं इस स्टॉक के नाम और क्या करती है कंपनी ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में क्या सुजलॉन और इनॉक्स को टक्कर दे पाएगी।
हम बात कर रहे हैं जिस कंपनी के बारे में इसका नाम है Gita Renewable Energy Ltd साल 2010 से यह कंपनी ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही है और नॉन कन्वेंशनल सोर्स से बिजली का उत्पादन कर रही है जहां कंपनी विंड सोलर और हाइड्रो से बिजली पैदा करती है इनका रिवेन्यू काफी इस पर ही निर्भर करता है मार्केट कैप केवल 73 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 178 रुपए के आसपास है इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ 314 परसेंट की है और कंपनी के ऊपर कुछ भी कर्ज नहीं है यह एक कर्ज मुक्ति कंपनी है।
Gita Renewable Energy के फंडामेंटल
इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 69 परसेंट के आसपास है पिछले 6 महीने में इस नेगेटिव रिटर्न दिया है – 10% का यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं देती है इसका हाई ₹310 का है और को ₹16 का बना हुआ है इस साल कंपनी की सेल्स देखे तो काफी भयंकर गिरावट देखने को मिली है और नेट प्रॉफिट कंपनी का पॉजिटिव दिख रहा है लेकिन सेल्स अच्छी नहीं है यहां पर प्रमोटर होल्डिंग 69% के आसपास है और पब्लिक होल्डिंग 30% के आसपास बनी हुई है या कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल नजर नहीं आ रहे हैं जो इस कंपनी के लिए एक नेगेटिव बिंदु निकालकर आता है।
Gita Renewable Energy का Future
वैसे तो कंपनी का बिजनेस मॉडल तो फ्यूचर ग्रोथ में काम कर रहा है लेकिन कंपनी की सेल्स ही अच्छी नहीं है तो कंपनी भविष्य में क्या काम करेगी ऑर्डर लिस्ट को कहां से पूरा करेगी जब ऑर्डर होगा ही नहीं हालांकि जिस सेक्टर में कंपनी कम कर रही है उसका सेंटर में काफी बड़े महारथी भी है जिसमें जेएसडब्ल्यू एनर्जी टाटा पावर अदानी पावर अदानी ग्रीन नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन जैसे बड़े नाम जिसे कंपटीशन लेना इस कंपनी के लिए काफी परेशानी वाला होने वाला है लेकिन अच्छी ग्रोथ के लिए कंपनी कम करें तो हो सकता है भविष्य में बेहतरीन रणनीति के साथ आगे बढ़ती दिखाई दे।
Suzlon Energy Or Inox Wind को टक्कर देगी
आपने यह बातें कही सुनी होगी कि इस कंपनी के बारे में कि यह सुजलॉन एनर्जी और इनॉक्स विंड को टक्कर दे सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उनके फंडामेंटल उसके फंडामेंटल देखे तो काफी अंतर वाले नजर आते हैं उन कंपनियों के पास काफी बेहतरीन ऑर्डर लिस्ट है उनका मैनेजमेंट काफी अच्छे तरीके से कम कर रहा है उनकी सेल्स ग्रोथ रिटर्न ऑन इक्विटी बुक वैल्यू सभी में काफी अच्छे बदलाव देखे गए हैं इस कंपनी के हालात बिल्कुल भी अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं निवेश की कोई भी रणनीति बना रहे हैं तो इस कंपनी के सभी बिंदुओं को देखे ऐसे ही कोई भी निवेश का मन ना बनाएं अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह के साथ आगे बढ़े अपने कीमती पैसे को यूं ही व्यर्थ में ना लगाएं।
READ ALSO
- Top 4 Diwali Stock Update : जिन पर एक्सपर्ट ने दिए बड़े टारगेट जानें डीटेल्स ?
- VI Stock News Update : आ सकती हैं बड़ी गिरावट Expert की चेतावनी ?
- Tata Power Stock Update : Tata Power पर आ गए एक्सपर्ट के बड़े टारगेट प्राइस होगी मोटी कमाई ?