इन 3 Defence PSU Stocks में करे निवेश, ब्रोकरेज ने भी दी निवेश की सलाह

Best Defence PSU Stocks To Buy: डिफेंस सेक्टर को लेकर के अभी के समय में स्टॉक मार्केट में काफी अच्छे रिपोर्ट देखने को मिल रही है, ऐसे में निवेशकों के लिए डिफेंस सेक्टर में निवेश करने का काफी बेहतरीन मौका बनता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके चलते निवेशक डिफेंस स्टॉक पर फोकस कर सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिनको ब्रोकरेज की तरफ से चुना गया है और आप इन स्टॉक में निवेश कर सकते हैं और शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में यह स्टॉक अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं। 

Best Defence PSU Stocks To Buy 

मिली रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है कि पिछले करीब 3 सालों में 8.3 करोड रुपए का AON जारी किया गया है, जो कि FY13-22 के बीच 10 सालों में केवल 5.9 लाख करोड रुपए का था, डिफेंस सेक्टर में स्वदेशी कारण अधिक समय में काफी ज्यादा हो रहा है और इंपोर्ट लगातार घटता जा रहा है इसके अलावा डोमेस्टिक डिफेंस कंपनियों के लिए एक्सपोर्ट करने दरवाजा खुलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते ग्रंथ की काफी ज्यादा उम्मीद देखने को मिल रही है। 

Hindustan Aeronautics Share Price Target 

इसी स्टॉक को लेकर के अभी के समय में खरीदारी की सलाह मिली हुई है ब्रोकरेज में खरीदारी की रेटिंग दी हुई है, दिस इस स्टॉक को लेकर के नया टारगेट प्राइस 5465 दिया गया है इसके साथ ही अभी के समय में यह स्टॉक 4250 की रेंज में है। टारगेट प्राइस तकरीबन 28% से लेकर के 30% ज्यादा देखने को मिल रहा है। यानी कि इस स्टॉक से काफी अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद बताई जा रही है इसके साथ ही यह स्टॉक अब तक 1 साल में 50% से भी ज्यादा रिटर्न प्रदान कर चुका है, इस स्टॉक का 52 वीक हाई 5675 रुपए और 52 वीक को 2701 रुपए रहा है। 

Bharat Electronics Share Price Target 

इस स्टॉक को लेकर के ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग बताई हुई है, इस स्टॉक का टारगेट प्राइस अभी के समय में 345 निर्धारित किया गया है इसके साथ यह स्टॉक 295 के रेंज में मार्केट में ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस तकरीबन 15% से लेकर के 16 परसेंट ज्यादा बताया गया है यानी कि इस स्टॉक के माध्यम से भी आपको काफी शानदार रिटर्न मिल सकते हैं, इस स्टॉक ने अब तक 60% से भी ज्यादा के रिटर्न प्रदान किए हैं और इस स्टॉक का 52 वीक हाई 340 रुपए और 52 वीक लो 171 रहा है।

Bharat Dynamics Share Price Target 

इस स्टॉक को लेकर के खरीदारी की सलाह बताई गई है, इसी स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹300 निर्धारित किया गया है इसके साथ ही ब्रोकरेज ने कहा है कि पिछले 3 महीने में इस स्टॉक में निफ्टी के मुकाबले 18 परसेंट आउट परफॉर्मिंग रिजल्ट दिखाए हुए हैं। जिसके चलते हैं यह स्टॉक 1210 रुपए की रेंज में मार्केट में ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है इसी स्टॉक के माध्यम से शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Leave a Comment