आने वाले हफ्तों में धूम मचाएंगे यह 3 स्टॉक, एक्सिस डायरेक्ट ने कहा मिलेगा 18% से ज्यादा रिटर्न

Stocks To Buy: सोमवार के दिन हफ्ते के पहले कारोबारी वाले दिन मार्केट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली, शुरुआती घंटे के कारोबार में निफ्टी ने 175 अंकों से अधिक की मजबूती हासिल की। और यह 23750 के ऊपर करने जा पहुंचा, विद्यापति निफ्टी में 1181 अंक यानी 4.4% की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिसको लेकर के एक्सेस डायरेक्टर ने कहा कि ₹23800 के ऊपर सस्टेन करने पर निफ़्टी में फ्रेश खरीददारी करने के मौके दिखाई दे रहे हैं।

इसी बीच मार्केट में वोलेटाइल बाजार में पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए अगली तीन से चार हफ्तों के लिए कुछ शानदार स्टॉक का चुनाव किया गया है जिनमें निवेशक निवेश कर सकते हैं और शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

Aegis Logistics Share Price Target 

इसी स्टॉक को लेकर के खरीदारी की सलाह मिली हुई है, इसी स्टॉक को 825 रुपए की रेंज में खरीदारी करने की सलाह बताई जा रही है। इसके साथ ही गिरावट आने पर यह स्टॉक 809 रुपए की रेंज में एकम्युलेट करें, उसके नीचे आने पर आप 758 का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। इसके साथ यह स्टॉक तकरीबन 5% की गिरावट के साथ अभी के समय में मार्केट में 790 के आसपास कारोबार कर रहा है। 

ऐसे में आप आने वाले तीन से चार हफ्तों के लिए इस स्टॉक की खरीदारी कर सकते हैं जिसमें आपको 935 का पहला टारगेट देखने को मिल जाता है और वहीं इसी स्टॉक का दूसरा टारगेट प्राइस 955 रुपए निर्धारित किया गया है, और इसी स्टॉक से आपको 14 परसेंट से लेकर के 17% से भी ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सकते हैं, इस स्टॉक का 52 वीक हाई ₹970 रहा है और इसका 52 वीक को ₹330 रहा है। 

Action Construction Share Price Target 

अभी के समय में इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की स्टॉक को लेकर के 1460 रुपए की रेंज पर खरीदारी करने की सलाह बताई गई है, इस स्टॉक स्टॉक में गिरावट आने पर 1432 रुपए की रेंज में एम्यूक्लेट कर सकते हैं, इसके साथ ही इसका स्टॉप लॉस 1340 रुपए रख सकते हैं। यह स्टॉक अभी के समय में 1490 के आसपास मार्केट में कारोबार कर रहा है। 

इस स्टॉक को आप आने वाले तीन से चार हफ्तों के लिए खरीद सकते हैं, जिसमें आपको पहला टारगेट 1660 रुपए का मिलेगा यह टारगेट पूरा होने के बाद इसका दूसरा टारगेट ₹1700 बताया जा रहा है। इसके साथ इस स्टॉक के माध्यम से आपको 15% से लेकर के 18% तक रिटर्न मिल सकते हैं, इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1693 रहा है और 52 वीक को 818 रुपए रहा है। 

Dr Reddy Price Target  

डॉ रेड्डी स्टॉक को लेकर के अभी के समय में 1330 रुपए के रेंज में खरीदारी करने की सलाह बताई गई है। इसके साथ ही इस स्टॉक में गिरावट आने पर 1304 की रेंज में एम्यूक्लेट कर सकते है, इसके साथ ही उसके नीचे आने पर 1275 का स्टॉप लॉस लगाए। इस स्टॉक को लेकर के 1340 रुपए की रेंज में खरीदारी करने की सलाह बताई जा रही है। 

READ : Solana (SOL) Price Prediction 2024-2030: A Comprehensive Analysis

Leave a Comment