Suzlon Energy में बड़ा अपडेट मचा सकती हैं तबाही बड़ा टारगेट ?

Suzlon Energy Stock Update : बिल्कुल ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक जो पिछले कुछ समय से काफी समस्याओं के बीच गुजरा नजर आया है इस कंपनी ने पिछले एक महीने में 17% की गिरावट को दर्ज किया है क्योंकि यह शेयर काफी तेजी के लिए शुमार हो गया था लगातार 1 वर्ष में 115 परसेंट का रिटर्न इसके द्वारा निकाला गया था जिस वजह से मार्केट की खबरों में इसकी चर्चा होना शुरू हो गई और बड़े-बड़े तैयार लगना शुरू हो गए थे ₹100 तक की टारगेट प्राइस इस स्टॉक के प्रति आ गए थे और क्या समस्याओं का सामना करना पड़ा इस कंपनी को जो इसके हालात बिगड़ते हुए नजर आए।

आपको बता दे यह कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में रिन्यूएबल एनर्जी जो विंड एनर्जी से प्रोड्यूस की जाती है उसमें एक लीडिंग प्लेयर है जहां कंपनी प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है और उनके मेंटेनेंस के साथ-साथ खुद का पावर प्रोडक्शन भी कर रही है कंपनी के द्वारा ट्यूबलाइट टॉवर्स रोटर ब्लैड्स जेनरेटर कंट्रोल इक्विपमेंट गियर्स सभी महत्वपूर्ण चीजों को बनाया जाता है और इन सभी प्रोडक्ट्स की डिमांड भारत में विदेश में भी इस कंपनी के माध्यम से फुलफिल की जाती है।

Suzlon Energy Stock में Future Growth

यह कंपनी अपनी ₹2 की फेस वैल्यू के साथ में हजार करोड रुपए से ज्यादा का मार्केट केपीटलाइजेशन लेकर चल रही है लेकिन यहां पर प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग को घटाया है और बुक वैल्यू कंपनी की काफी ज्यादा दिखाई दे रही है सेल्स देखे तो मार्च 2024 में 6529 करोड़ की है कंपनी ने धीरे-धीरे अपने आप को मजबूत तो किया है लेकिन सबसे बेहतरीन वैल्यूएशन जो दिख रही है कंपनी अपनी कमाई को बेहतरीन तरीके से बढ़ा रही है और प्रॉफिट में आ चुकी है कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ इस कंपनी की 3 साल की 45% है जो काफी जबरदस्त है और यही कंपाउंड सेल्स को तीन वर्षों की 25% के आसपास नजर आ रही है यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल अभी भी अपना रुझान दिख रहे हैं 32% से ज्यादा की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं जो इस बात का प्रदर्शन करती है कि कुछ बात तो है कंपनी में जिस वजह से अभी भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल और फ्यूचर ग्रोथ के लिए कंपनी कम कर रही है और ऐसे ही मजबूत फंडामेंटल कंपनी आगे ग्रो करती है तो ट्रिपल डिजिटल से लेकर 4 डिजिटल तक जाने की क्षमता भी रखती है।

2025 में क्या होगा शेयर प्राइस

वैसे तो शेयर बाजार को प्रिडिक्ट करना नामुमकिन होता है और अच्छे-अच्छे एक्सपर्ट भी यहां धराशाई हो जाते हैं परंतु अनुमान लगाए जा सकते हैं इस हिसाब से इस कंपनी की पिछले 1 वर्ष की ग्रोथ रही है आराम से यह ट्रिपल डिजिटल में आता हुआ दिखाई दे सकता है लेकिन इसके लिए मार्केट के सेंटीमेंट टेक्निकल्स को भी काफी ध्यान रखना होगा कंपनी के मार्जिन बुक वैल्यू प्राइज रेशियो मार्केट केपीटलाइजेशन EBITDA सभी पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ना होगा जिस वजह से लंबे समय की ग्रोथ में इस कंपनी के रुझान आपको भी एक पॉजिटिव संकेत देते हुए नजर आ सकते हैं हालांकि यह कोई ओपिनियन नहीं है अच्छा रिसर्च फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह और बेहतरीन रणनीति हमेशा लाभदायक ही साबित होती है।

READ ALSO : इस दिवाली इन 4 स्टॉक पर रखें पक्की नज़र मुहुर्त ट्रेडिंग में बनेगा पैसा ?

Leave a Comment

close