IREDA Share News : आगया एक और अपडेट अब 100₹ या 400₹ का

IREDA Share News : दोस्तों ग्रीन एनर्जी का यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को फाइनेंस सेवाएं प्रदान करने वाला स्टॉक अभी के समय कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से परेशान नजर आ रहा है कंपनी ने वैसे तो आईपीओ के समय में ही काफी अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दे दिया लेकिन उसके बाद में भी लगातार तेजी दिखाई परंतु पिछले कुछ महीनो से गिरावट का सामना कर रहा है आपको बता दे करीब ₹310 से गिरकर यह स्टॉक अभी के समय 192 रुपए पर आ चुका है इस पर काफी ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस और अपने सुझाव दिए हैं आईए जानते हैं।

IREDA पर ब्रोकरेज के टारगेट

बिल्कुल काफी ब्रोकरेज फॉर्म यहां पर अपनी टारगेट प्राइस देते न जाए जिसमें अजीत मिश्रा जी जो रैली गया ब्रोकरेज फॉर्म के एक्सपर्ट है उन्होंने यहां पर पॉजिटिव संकेत के साथ एक बात का प्रदर्शन किया जहां पर उन्होंने कहा कि ₹200 के स्तर पर यहां पर वेटिंग वॉच करते हुए समझना चाहिए और एक अच्छी रणनीति को तैयार करना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में इसमें सुधार होता है तो ₹220 तक के टारगेट प्राइस को ही छूटा हुआ दिखाई दे सकता है अब इसके इंतजार के लिए उन्होंने कंसोलिडेशन और ब्रेकआउट के संकेतों को समझने के लिए विचार विमर्श करने को कहा है और होल्ड करने की सलाह भी दी है।

IREDA के जरूरी फंडामेंटल

बिल्कुल सरकार की यह कंपनी पिछले काफी समय से अपने फाइनेंशियल को लेकर भी चर्चा में रही है इस बार कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट और प्रॉफिट ग्रोथ में काफी अच्छी ग्रोथ आई है कंपनी की सेल्स ग्रोथ 3 वर्षों की 23% प्रॉफिट ग्रोथ 53% के आसपास बनी हुई है प्रमोटर होल्डिंग करीब 75% है और 2% से ज्यादा की क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल उसकी होल्डिंग सितंबर 2024 के अनुसार दिखाई दे रही है।

Market Cap₹ 51,406.19 Cr
Advances₹ 0 Cr
No. of Shares268.78 Cr
P/E35.59
P/B5.51
Face Value₹ 10
Div. Yield0 %
Book Value (TTM)₹ 34.74
Operating Revenue₹ 4,963.94 Cr
Net Profit₹ 1,252.23 Cr
Promoter Holding75 %
EPS (TTM)₹ 5.37
Sales Growth42.56 %
ROE17.28 %
ROCE9.29 %
Profit Growth44.83 %

READ : 2₹ Penny Stock पर रखे पक्की नजर कंपनी को मिला है 1000 करोड़ से ज्यादा का बड़ा ऑर्डर

Leave a Comment