Top 3 Stocks By Motilal Oswal : इन 3 स्टॉक पर इस दीवाली फ़िदा हुआ Motilal Oswal दिए Target Price

Top 3 Stocks By Motilal Oswal : हिंदी में दिवाली के सीजन में ब्रोकरेज फॉर्म के टारगेट प्राइस आना शुरू हो गए हैं हालांकि बाजार की चाल काफी धीमी है पहले जैसी बाजार में माहौल और चाल दोनों ही नजर नहीं आ रही लगातार बाजार तक गिरावट का मौसम बढ़ रहा है परंतु मुहूर्त ट्रेडिंग को लोग फिर भी करने वाले हैं और जो बाजार में बड़ी गिरावट को बचा रहा है हमारे जैसे आम निवेशकों ने नहीं तो अब तक बाजार में और बड़ी गिरावट आ चुकी होती आईए जानते हैं दिवाली पर ब्रोकरेज पर मोतीलाल ओसवाल के द्वारा दिए गए कुछ स्टॉक के बारे में जिन में बोलने वाली बढ़ोतरी और लक्ष्य दोनों को ही बताया गया है।

Table of Contents

Zomato Ltd

बिल्कुल पिछले कुछ समय से चर्चाओं में रहने वाली यह डिलीवरी एप जिसमे हम जोमैटो के नाम से भी जानते हैं इस कंपनी का मार्केट कैप काफी तेजी से बड़ा है 224266 करोड रुपए का बन चुका है और यह इस समय गुड़गांव के सबसे अमीर इंसान है इस कंपनी के मालिक शेयर प्राइस 254 रुपए की है फेस वैल्यू ₹1 की बनी हुई है साल 2010 में यह कंपनी शुरू हुई थी ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म के माध्यम से इस कंपनी के 23000 देश में व्यापार चल रहे हैं और महीने लगभग 10 मिलियन कस्टमर को यह अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं इस पर ब्रोकरेज का मोतीलाल ओसवाल ने अपने टारगेट प्राइस को दर्शाया है जहां उन्होंने इस पर ₹330 का टारगेट प्राइस और लगभग 30% की बढ़ोतरी की उम्मीद का प्रदर्शन करते हुए होने वाले भविष्य में इस कंपनी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ को काफी अच्छे से नापा है और मजबूती के साथ इस कंपनी की डिमांड को शानदार ग्रंथ के अवसर में समझते हुए इस टारगेट प्राइस को दिया है।

Angle One Ltd

इस ब्रोकरेज फर्म का नाम तो आप जानते ही होंगे नहीं जानते तो आपको बता दे शायद आप भी इस ब्रोकरेज फिल्म की सेवाएं काम में लेते हो यह आपको शेयर बाजार में निवेश करने के काफी तरीके ऑफर करती है और यह वेल्थ मैनेजमेंट सेवाओं से जुड़ी हुई कंपनी है और ब्रोकरेज फर्म है इनके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में काफी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है कंपनी के पास बेहतरीन वॉल्यूम है और इनकी इनकम भी काफी अच्छी बढ़ रही है मार्केट के 25231 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 2799 की है अभी के समय स्टॉप गिरता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि पिछले कुछ समय में इस स्टॉक में भी अपने निवेशक को काफी तगड़े रिटर्न प्रदान किए हैं साल 2021 में यह कंपनी ₹1219 रुपए पर लिस्ट हुई थी स्टॉक ने अपना हाई 3744 लगाया था यहां पर ₹41 के टारगेट प्राइस के साथ कंपनी में 47% की बढ़ोतरी की उम्मीद ब्रोकेड द्वारा लगाई गई है।

Zen Technologies Ltd

साल 1996 से ड्रोन सेक्टर में काम कर रही है कंपनी जो मैन्युफैक्चरिंग और डेवलपिंग करती है इसके साथ-साथ डिफेंस और सिक्योरिटी फोर्स को अपनी सेवई देती है मार्केट के 15330 करोड रुपए का है इस पर भी ब्रोकरेज हाउस काफी Bullish दिखाई दिए जहां उन्होंने इसका 1900 का टारगेट प्राइस बताया और 11% की बढ़ोतरी की उम्मीद बताइए कंपनी के पास काफी अच्छा ऑर्डर लिस्ट है और 40 से ज्यादा प्रोडक्ट्स में जो भारत में ही बनाए गए हैं और 150 से ज्यादा कंपनी अपने पेटेंट्स को रखती है और बाजार में एक मजबूत रणनीति और पकड़ के साथ आगे बढ़ रही है तो भविष्य में इस कंपनी को काफी ज्यादा फायदा करने वाला है।

अंत में आपसे यही विनती रहेगी हालांकि यह कोई बाय और सेल रिकमेंडेशन नहीं है ब्रोकरेज फॉर्म द्वारा दी गई टारगेट प्राइस पर एक प्रतिक्रिया है जो हमने इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त किया कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना कभी भी ना भूले यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी गई है अच्छा रिसर्च अति आवश्यक है हम किसी को कभी भी कोई भी निवेश की सलाह प्रदान नहीं करते हैं।

READ ALSO :

Leave a Comment

close