MRF STOCK के 1 लाख रुपए बन गए 130 करोड़ रच दिया इतिहास जानें पूरी डीटेल्स

वैसे तो MRF का स्टॉक सबसे महंगा शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट है परंतु आप देख सकते हो एक समय पर यह STOCK 1993 में महल ₹10 का हुआ करता था और अभी के समय पिछले कुछ समय से देखा जाए तो इसमें तेजी का माहौल भी बना है और करीब यह स्टॉक 129000 से ज्यादा का बन चुका है अब आप अंदाजा लगा सकते हैं उसे समय का निवेश क्या से क्या हो गया होगा इस स्टॉक में विस्तार से आखिर क्या हुआ यह और क्या खबर आई है जिसमें इस स्टॉक का ध्यान काफी निवेशकों की तरफ केंद्रित किया है।

MRF स्टॉक कभी सस्ता हो सकता है

इस बात से परेशान है कि यह स्टॉप इतना महंगा क्यों है और यह स्टॉक कभी स्प्लिट हो सकता है या इतना सस्ता हो सकता है कि आप निवेदक खरीद सके आपको बता दें जब से यह स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है उसे समय से लेकर अभी तक किसने करीब अपने निवेशकों को 6720 परसेंट का रिटर्न प्रदान कर दिया है और आज तक यह स्टॉक कभी भी स्प्लिट नहीं हुआ मतलब इसका विभाजन नहीं किया गया है जिसके कारण इसकी प्राइस लगातार बढ़ती जा रही है और आज इस रिकॉर्ड तोड़ प्राइस को आप देख सकते हैं जो एक नए मुकाम को हासिल करने का इतिहास रच रही है।

MRF का बिज़नेस मॉडल

इसका नाम पूरी दुनिया भर में मशहूर है कंपनी टायर सेक्टर में एक अलग लीड के साथ आगे बढ़ रही है कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग के साथ पूरे देश भर में अपनी ब्रांड वैल्यू बनाए हुए हैं इसका नाम मद्रास रबर फैक्ट्री लिमिटेड के नाम से हम जानते हैं कंपनी का रबर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर इससे जुड़े प्रोडक्ट्स में अपनी फ्लैगशिप बनाकर आगे बढ़ने का कार्य रहा है यह अपने निवेशकों को डिविडेंड राशि भी प्रदान करते हैं और फेस वैल्यू इनकी अभी के समय ₹10 की है मार्केट कैप 54885 करोड रुपए का बना हुआ है इनके पास काफी अच्छी वर्किंग कैपिटल है इस साल कंपनी की सेल्स देखें 2024 मार्च के अनुसार तो करीब 25169 करोड रुपए की रही है जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 2021 करोड रुपए है और 30% के आसपास की होल्डिंग क्वालिटी इंस्टीट्यूशन जिन्हें हम क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल कहते हैं उनके पास बनी हुई है।

यह स्टॉक देश का पहला ऐसा शहर है जिसे 1 लाख के लेवल को टच किया और आज ₹30000 और भी ऊपर चल रहा है जो करीब 130000 रुपए बन जाता है साल 1999 के समय में भी यह स्टॉक अपनी चर्चाओं के लिए काफी मशहूर का सब इसकी शेयर प्राइस कारी 1900 रुपए के आसपास हुआ करती थी आसपास भी पहुंचा गिरावट का स्थिति रोक लिया परंतु उसके बाद कभी भी मुड़ कर नहीं देखा और राज इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी को आप देख सकते हैं।

READ ALSO : 1₹ से भी कम के इस स्टॉक में आ सकती हैं तेज़ी पैसा डबल कंपनी ने लिया बड़ा फैसला ?

Leave a Comment

close