IRFC Stock Update : बिल्कुल इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन जिसे हम आरएफसी के नाम से जानते हैं इस स्टॉक में पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों के बीच काफी चिंता डाल रखी है क्योंकि जब इनका पिक टाइम चल रहा था तो लगातार तेजी का माहौल बन रहा था परंतु अभी के समय यह स्टॉक लगातार गिरते नजर आ रहे हैं पिछले एक महीने में करीब 13 परसेंट की गिरावट इस स्टॉक में मिली है और 6 महीने और 6% से ज्यादा गिरता हुआ दिखाई दिया है हालांकि 1 वर्ष में अभी भी पॉजिटिव दिखाई दे रहा है 91% के रिटर्न के साथ पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक में करीब अपने निवेशकों को 456 परसेंट का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया।
लेकिन इन दोनों गिरावट लगातार बनी रहने के कारण यह स्टॉक चर्चा में आया और मीडिया रिपोर्ट में भी काफी चर्चित हुआ इस समय काफी निवेशक इस बात से परेशान है कि उन्हें यहां से निकलना चाहिए या मुनाफा वसूली करके आगे क्या करना चाहिए या टिके रहे कुछ समझ में नहीं आ रहा तो इस जानकारी को अच्छे से समझ लीजिए क्योंकि मार्केट एक्सपर्ट की दी हुई प्रतिक्रिया को यहां हमने अपनी भाषा में और उसने कहा आप तक प्रयास किया है और एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए पोजीशनल लेवल्स को आपको बताया है आईए जानते हैं विस्तार से क्या कहा है एक्सपर्ट ने।
कब लेना चाहिए IRFC Stock को
शेयर बाजार की ब्रोकरेज फॉर्म रैली गियर रिटेल रिसर्च के सीनियर एक्सपर्ट डॉक्टर रवि सिंह जी के द्वारा इस स्टॉक पर पॉजिटिव संकेत देते हुए आने वाले फरवरी के महीने तक यहां पर तेजी मिलने के आसार बताए हैं उन्होंने इस रेलवे स्टॉक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि कब खरीदना चाहिए और इसका क्या माहौल रहने वाला है बिल्कुल रवि सिंह जी के द्वारा इस स्टॉक पर 145 रुपए के आसपास के टारगेट प्राइस पर चल रहे इस अमाउंट को खंडित करते हुए इंतजार की घड़ी को कायम रखते हुए 135 से 140 रुपए के लेवल तक खरीददारी करने की सलाह दिए और इसे काफी बेहतर प्राइस वैल्यू बताया है।
इसके वैल्यू के टारगेट प्राइस को भी उन्होंने 150 रुपए का प्रदर्शित किया है उनका कहना है कि इस अमाउंट पर एंट्री लेकर 175 रुपए के टारगेट प्राइस को हिट करने की संभावनाएं बनती है और फरवरी तक इसकी चमक में काफी अच्छी तेजी देखने की बात की है। हालांकि आपको चेतावनी देना चाहते हैं हम किसी भी प्रकार के शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं यहां हमारा काम आपको सिर्फ मार्केट से जुड़ी जानकारियां प्रदान करना है इसके लिए आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त करके आप तक पड़ोस में का प्रयास हमारे और हमारी टीम के द्वारा किया गया है।
READ ALSO :
- 49₹ की Price वाला IPO होगी तगड़ी कमाई जाने GMP और नाम
- Tata Motors Ltd को योगी सरकार से मिला ऑर्डर आ सकती हैं इस ख़बर के बाद तेज़ी ?