Suzlon Energy के Stock पर आया Target Price Update बड़े ब्रोकरेज फर्म ने दिया !

Suzlon Energy Stock : ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी इन दिनों अपने टारगेट प्राइस को लेकर काफी चर्चित हो चुकी है जहां बड़े ब्रोकरेज फॉर्म में यहां पर टारगेट प्राइस देना वापस शुरू कर चुके हैं चाहे जिसमें हम बात करें आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज ने हाल ही में टारगेट प्राइस दिया था लेकिन इसके बाद बड़ी ब्रोकरेज फॉर्म जिसे हम सम्मानित काफी करते हैं मॉर्गन स्टेनली ने भी इस स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस दिया है और कुछ बातों को प्रदर्शित किया है जो इसके लिए काफी इंपोर्टेंट हो जाती है आईए जानते हैं विस्तार से क्या कहा है ब्रोकरेज ने।

Suzlon Energy Stock ब्रोकरेज फर्म के Target Price

बिल्कुल मॉर्गन स्टेनली ने अपने टारगेट पर इसको प्रदर्शित करते हुए इस कंपनी के स्टॉक पर₹88 के टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर दिया है और इस बात का अनुमान भी लगाया है आने वाले भविष्य में कंपनी और अच्छा करती दिखने वाली है हालांकि पिछले कुछ समय से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है एक महीने में इसने करीब 18 परसेंट की गिरावट दर्ज कर दी है हालांकि पिछले 1 वर्ष का रिटर्न अभी भी बेहतरीन है जो 113 परसेंट कब बना हुआ है। परंतु इस वित्तीय वर्ष इस कंपनी में काफी नई-नई चीज हुई है जो इसके लिए काफी गेम चेंजर साबित हो सकती है।

तेज़ी क्यो आ सकती हैं Suzlon Energy Stock में

क्योंकि देख सकते हैं जिस प्रकार इस कंपनी को बड़े-बड़े आर्डर मिल रहे हैं चाहे एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की बात हो या और नए ऑर्डर की जहां यह कंपनी 1186 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर लेने वाली है और इसको जल्द ही 2026 और 27 में पूरा करके देने वाली क्योंकि गुजरात सरकार इस बिजली से करीब 30 लाख घरों को बिजली देने का अनुमान लगा रही है जो जल्द से जल्द कंपनी के द्वारा पूरा करने का अनुमान किया जा रहा है इसके अलावा उनकी चौथी लिस्ट काफी लंबी है ग्रीन एनर्जी पर सरकार भी काफी फोकस में है जिस वजह से आने वाले भविष्य में इस स्टॉक में तेजी का माहौल बनता नजर आ सकता है सही वैल्यूएशन और फंडामेंटल के लिए आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर और रिसर्च करने या बिल्कुल भी ना बोले हालांकि जानकारी आपको वैल्युएबल लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करें।

READ ALSO : 

Leave a Comment