Amber Enterprises Stock पर आया Update 1 महीने में मालामाल 36% की तेज़ी ?

पिछले कुछ दिनों से Amber Enterprises Stock चर्चा मार्केट में बहुत हो रही है क्योंकि इस स्टॉक में 1 महीने में अपने निवेशकों को शक्ति परसेंट का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है और एक साल में 115 परसेंट तक भाग चुका है आपको बता दें यह कंपनी साल 1956 में से लगातार रूम एयर कंडीशनर मार्केट सेक्टर में काम कर रही है और 23 परसेंट की हिस्सेदारी रखती है साल 2018 में यह स्टॉक लिस्ट हुआ था 1226 के आसपास और आज की कीमत हो चुकी है 6436 रुपए देखते हैं विस्तार से आखिरकार इस कंपनी के स्टॉक प्राइस में इतने मोमेंटम क्यों दिखा रहे हैं।

Amber Enterprises Stock में आज का हाल क्या रहा है

आज के दिन इस स्टॉक में करीब 0.44 परसेंट की तेजी आई है जिसमें इस स्टॉक में 27 रुपए 95 पैसे की बढ़ोतरी दिखाइए और 6443₹ के आसपास ट्रेड कर रहा है ओपनिंग इसकी 6276 रुपए पर हुई थी और इसने हा 7169 का लगाया था और 6161 रुपए के आसपास का इसका को था ऑल टाइम हाई 52 वीक हाई की बात करें तो 71 59 रुपए का लगाया है और 52 वीक लॉक की बात करें तो 2826 का रहा है।

कैसे हैं Amber Enterprises Stock के फंडामेंटल

मार्केट कैप इस कंपनी का 21737 करोड रुपए का है कंपनी की बुक वैल्यू 625 रुपए की है यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी नहीं देती है ₹10 की फेस्टिवल में ज्यादा आ रही है रिटर्न ऑन इक्विटी 6% से ज्यादा का है कंपनी की सेल्स ग्रोथ पिछले 10 साल में अच्छी रही है इस साल मार्च 2024 के अनुसार 6729 करोड रुपए की कंपनी की सेल सेट जिसमें कंपनी ने 139 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है प्रमोटर होल्डिंग 39% और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस यहां मेहरबान है जो काफी जबरदस्त होल्डिंग होल्ड करते हैं जो करीब 44% के आसपास की है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स में यहां अपनी होल्डिंग को सितंबर 2024 में ही बढ़ाया है।

जानें ब्रोकरेज की राय Amber Enterprises Stock पर

ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉप पर अपनी राय देते हुए अलग-अलग सलाह दे रहे हैं जिनमें मोतीलाल ओसवाल द्वारा इस स्टोर को खरीदने की सलाह दी जा रही है तो आइसीआइसीआइ डायरेक्ट भी इसे खरीदने की सलाह दे रहा है इसके साथ-साथ इक्विटी पंडित एक्सेस कैपिटल एचडीएफसी सिक्योरिटीज सब इस पर कुछ ना कुछ प्रतिक्रिया देते हैं नजर आए हैं और हॉल करते हुए इन फ्यूचर ग्रोथ आगे अच्छी ग्रोथ दिखाने की संभावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Amber Enterprises Stock की कमियां

  • इस कंपनी का ROE अच्छा नजर नहीं आ रहा है पिछले तीन वर्षों का बेकार दिखाई दे रहा है।
  • यह लगातार प्रॉफिट कमा रहे हैं परंतु अपने निवेशकों को शेयर होल्डर्स को डिविडेंड राशि नहीं दे रहे हैं।
  • बुक वैल्यू कंपनी की काफी ज्यादा वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है इसके लिए आपको इसके फंडामेंटल को सही रूप से देखना होगा उसके बाद एक सही डिसीजन लेकर आगे बढ़ना होगा नहीं तो नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • दिसंबर 2023 में इस कंपनी को घटा भी हुआ था इस बात का ज्ञान आवश्यक है कंपनी की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 वर्षों में 16 परसेंट है।
  • यही कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 30% के आसपास रही है और स्टॉक प्राइस CAGR 26 परसेंट बना हुआ है।

READ ALSO : HDFC ने पिछे छोड़ा Adani Group को आ गई 3rd नंबर पर !

Leave a Comment