इस दिवाली इन 4 स्टॉक पर रखें पक्की नज़र मुहुर्त ट्रेडिंग में बनेगा पैसा ?

कुछ ही दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला है और इस दिन काफी लोग मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं मुहूर्त ट्रेडिंग में दिवाली के दिन 1 घंटे के लिए बाजार में ट्रेडिंग को खोला जाता है जहां निवेशक अपने पोर्टफोलियो में अच्छे स्टॉक को रखते हैं और लॉन्ग टर्म में काफी अच्छी ग्रोथ की कामना भी करते हैं तो आज हम और हमारी टीम मिलकर काफी अच्छे रिसर्च तक पहुंचाने के बाद आप सभी के लिए कुछ स्टॉक लेकर आए हैं जिन पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्ल्योरिटीज़ द्वारा खरीदने की रेटिंग दी गई है आईए जानते हैं विस्तार से क्या है इन स्टॉक्स के नाम।

Table of Contents

AU Small Finance Bank Ltd

बता दे एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक रिटेल और होलसेल सेगमेंट में काफी तेजी से उभरती हुई एक प्राइवेट बैंक है जो पिछले कुछ समय से काफी अच्छी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है अपने निवेशकों को डिविडेंड राशि भी प्रदान करते हैं इनका हाई 813 का है अभी के समय थोड़ी गिरावट दिख रही है मार्केट केपीटलाइजेशन 44947 करोड रुपए का बना हुआ है शेयर प्राइस के आसपास है बुक वैल्यू 188 रुपए की बनी हुई है कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स में काफी अच्छा इंप्रूवमेंट आया है इस साल कंपनी की ग्रंथ भी काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है रेवेन्यू देखे तो मार्च 2024 के अनुसार 1055 करोड रुपए का रहता जहां कंपनी ने करीब 1535 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया प्रमोटर होल्डिंग 22% के आसपास है और 60% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस यहां अपनी होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं सितंबर 2024 में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सुनाइए यहां अपनी होल्डिंग को बढ़ाया है।

KPIT Technologies Ltd

आईटी सेक्टर में काम कर रही है कंपनी KPIT Technologies भारत ही नहीं यूरोप जापान चीन और अमेरिका जैसे देशों में अपना व्यापार कर रही है कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ काफी तगड़ी है जो पिछले 5 वर्षों में 49% CAGR के साथ आगे बढ़ रही है इस कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी भी काफी बेहतरीन बना हुआ है लगातार अपनी इन विश्व को कंपनी डिविडेंड दे रही है अभी के समय मार्केट केपीटलाइजेशन इस कंपनी का 37656 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 1374 रुपए है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी का प्रॉफिट लॉस देखे तो इस साल की सेल्स कंपनी की करीब 4872 करोड रुपए रही है जहां कंपनी ने ₹599 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी कमाया है प्रमोटर होल्डिंग 39 परसेंट के आसपास और 38 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सी यहां भी नजर आ रही है।

Gravita India Ltd

साल 1992 से लगातार काम कर रही है कंपनी भारत की लार्जेस्ट एलईडी प्रोड्यूसर में से एक है इसका मार्केट कैप 13750 करोड रुपए का है यह कंपनी भी अपनी निवेशकों को बेहतरीन डिविडेंड राशि प्रदान करती है इस साल कंपनी की मार्च 2024 के अनुसार 3161 करोड रुपए की सेल से जहां 242 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट नजर आया है प्रमोटर्स की होल्डिंग यहां भी 63% ज्यादा की है और 17 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से अपनी होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं DII के द्वारा सितंबर 2024 में इस कंपनी के अंदर होल्डिंग बढ़ाई गई है।

H.G. Infra Engineering Ltd

इंफ्रास्ट्रक्चर रोड डेवलपमेंट सेक्टर में काम कर रही है कंस्ट्रक्शन कंपनी अपना मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 8501 करोड रुपए का रखती है शेयर प्राइस 1304 की बनी हुई है कंपनी अपनी निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी अपने कर्ज को काम किया है काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आगे बढ़ रही है कंपनी की सेल्स भी काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है इस साल मार्च 2024 में 5378 करोड रुपए की सेल्स रही जिसमें कंपनी का 539 करोड़ का नेट प्रॉफिट है 71% के आसपास और 15% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल होल्डिंग यहां अभी भी नजर आ रही है।

अंत में आपसे एक विनती रहेगी पूरे निष्कर्ष को अच्छे से सोच समझ कर आगे बड़े अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह और रणनीति के साथ आगे बढ़े हमारा उद्देश्य आपको कंपनी के बारे में अच्छी जानकारी देना है ब्रोकरेज फर्म द्वारा यह टारगेट प्राइस दिए गए हैं यह हमारा कोई पर्सनल ओपिनियन नहीं है तो समझ कर अपना निवेश सही जगह अवश्य करें।

READ ALSO : Suzlon Energy में हुई गिरावट से निवेशक परेशान जाने बेचें या खरीदे 100₹ Target ?

Leave a Comment