Waaree Energies IPO पर आया बड़ा अपडेट Listing के बाद भी मोटी कमाई हो सकती हैं ?

Waaree Energies IPO आ चुका है और यहां पर लगातार सबके रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस आईपीओ में रिकॉर्ड तोड़ तरीके से निवेशकों ने पैसा लगाया है इसकी ओपनिंग 21 अक्टूबर को हो गई थी और 23 अक्टूबर को यह बंद हो गया था आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो करीब 1427 रुपए से 1503 ₹ के बीच होने वाला है और इसका अलॉटमेंट भी आज 24 अक्टूबर को मिलना शुरू हो गया है रिटेल कैटेगरी में यह 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है और मार्केट में चल रही जानकारियां के अनुसार काफी एक्सपट्र्स यहां पर दावा कर रहे हैं कि आने वाले भविष्य में यह कंपनी और भी अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है।

जानें Waaree Energies Ltd के फंडामेंटल

इस कंपनी की शुरुआत साल 1990 में हुई थी यह कंपनी सोलर पीवी माड्यूल्स और एग्रीगेट मैन्युफैक्चरिंग करती है इनकी कैपेसिटी 12 गीगा वाट की है मार्केट केपीटलाइजेशन 43179 करो रुपए का है इस कंपनी का ROE अभी के समय 33 परसेंट से ज्यादा का दिखाई दे रहा है जो काफी बेहतरीन नजर आया है इंडस्ट्री के पी को देखें तो 100 से ज्यादा का बना हुआ है और इस कंपनी का पे 46 के आसपास का यह जो दिख रहा है कंपनी अभी के समय अंदर वैल्यू है इसके हिसाब से यह स्टॉक अपने लिस्टिंग के बाद में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करता दिखाई दे सकता है कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स पर नजर डाले तो जून 2024 के अनुसार 3400 9 करोड रुपए की सेल्स रही जिसमें कंपनी का 401 करोड रुपए का प्रॉफिट नजर आया है इनकी कंपाउंड सेल्स ग्रोथ पिछले 3 वर्षों की 80% है और यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 181% दिखाई दे रही है जो काफी तगड़ी और बेहतरीन दिख रही है और मार्च 2024 के अनुसार इस कंपनी का ROCE बी 44% के आसपास बना हुआ है।

समझेंगे Waaree Energies Ltd के फ्यूचर ग्रोथ को

जिस हिसाब से यह कंपनी जी सेगमेंट में काम कर रही है इनकी मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीज गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में लगी हुई है जहां कंपनी अपने आईपीओ के समय में ही काफी चर्चाओं में है अपने बिजनेस मॉडल को लेकर इसके शासक कंपनी वेफर सोलर सेल सोलर माड्यूल्स 12 गीगा वाट की कैपेसिटी के साथ काम कर रही है और आने वाले भविष्य साल 2027 तक 20 गीगा वाट की कैपेसिटी को लेकर जाने का कंपनी का विचार है ।

इसके हिसाब से यह कंपनी आने वाले भविष्य में इस तरह की ग्रोथ को कायम रखते हुए अपने बिजनेस मॉडल में काफी इंप्रूवमेंट लाने वाली है और अपने रेवेन्यू को रिकॉर्ड तोड़ तेरी दर्ज करने का पूर्ण सांस रख रही है तो इस बात का प्रदर्शन कर रहा है कि यह भविष्य की ग्रोथ के लिए काम कर रहे हैं इसीलिए उनके स्टॉक पर काफी ज्यादा मात्रा में रिकॉर्ड तोड़ एप्लीकेशन आई है जो करीब 97 लाख के आसपास की है किसके साथ यह भारत के वन ऑफ द लार्जेस्ट प्लेयर्स जो सोलर फोटोवोल्टिक सेगमेंट में काम कर रहे हैं उनमें से एक है।

Waaree Energies Ltd IPO लिस्टिंग अपडेट

बता दे इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 28 अक्टूबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में होने वाली है यह लिस्टिंग मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर ही होगी निवेशकों का रिफंड 25 अक्टूबर को मिल जाएगा और उनके डिबेट में 25 अक्टूबर के दिन ट्रांसफर हो जाएगा यहां पर QIB के द्वारा काफी बड़ा सब्सक्रिप्शन स्टेटस देखा गया है जो 215 गुना कर रहा है इसके बाद NII और Retailers का रहा यहां पर OFS हुआ है 721 करोड़ 44 लाख रुपए का और 3600 करोड़ का हुआ है फ्रेश इश्यू।

READ ALSO : NTPC Green Energy IPO पर आया बड़ा फैसला जाने पूरी डिटेल्स ?

Leave a Comment

close