HDFC ने पिछे छोड़ा Adani Group को आ गई 3rd नंबर पर !

HDFC Group ने हाल ही में अपने मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से अदानी ग्रुप को बीट करते हुए भारत में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी कंपनी होने का पायदान हासिल कर लिया है इस मुकाम के बाद कंपनी काफी चर्चाओं में आ चुकी है मंगलवार को ए रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 15.6 लाख करोड रुपए का बन चुका है जो अदानी ग्रुप से 28000 करोड रुपए ज्यादा है आईए जानते हैं क्या है यह पूरी खबर और विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।

अभी के समय भारत में देखा जा सकता है स्टार्टअप्स हो या बड़े अंपायर जॉइंट्स जो लगातार अपने ब्रैंड वैल्यू को इंप्रूव करके भारत में अपनी एक नई प्रतिस्पर्धा स्थापित कर रहे हैं टाटा ग्रुप रिलायंस ग्रुप को तो कौन नहीं जानता लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अदानी ग्रुप के चर्चे भी भारत में बहुत थे लेकिन प्राइवेट सेक्टर का एक बैंकिंग स्टॉक जिसमें झंडा गढ़ रखे हैं अपने सेक्टर में और नंबर वन पोजीशन पर लीड कर रहा है बिल्कुल हम बात कर रहे हैं एचडीएफसी बैंक के बारे में यह इस एचडीएफसी ग्रुप का एक छोटा सा हिस्सा है इसके अलावा एचडीएफसी फाइनेंस और अलग-अलग तरीके की सेवाएं एचडीएफसी ग्रुप द्वारा दी जाती है उनके मार्केट केपीटलाइजेशन में अभी के समय काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके कारण गौतम अडानी जी को बीट करते हुए उनके अदानी ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है और एचडीएफसी ग्रुप रेवेन्यू के मामले में आगे बढ़ चुका है।

HDFC Group की तेज़ी के का कारण

HDFC Group पिछले कुछ वर्षों से लगातार काफी समस्याओं से जूझ रहा था और अपनी ग्रोथ पोटेंशियल को आगे नहीं बढ़ा पा रहा था जिस वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन अभी के समय एचडीएफसी के स्टॉक में भी तेजी का माहौल बना है और कंपनी के रिटर्न में भी काफी बदलाव आए हैं जिसके कारण तेजी देखने को मिले और अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक जिसमें अदानी टोटल गैस अंबुजा सीमेंट एनडीटीवी सीमेंट सेक्टर की और भी कंपनियां ACC आदि में काफी अच्छा कलेक्शन देखने को मिला है और इसका असर कंपनी के मार्केट केपीटलाइजेशन पर पड़ा है और अडानी ग्रुप डाउन फॉल की तरफ दिखाई दिया है।

READ ALSO : IRFC Stock पर आई गई है Dividend Date और 2 खबर भी है और कितना गिरेगा ?

Leave a Comment

close