IGL Share Price : हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में आईजीएल के स्टॉक के प्रति काफी गिरावट दर्ज की गई है जहां 10% या स्टॉक आज गिर गया है ऐसा क्या हुआ कंपनी में जो इतने बेकार हालात नज़र आए हैं कि समस्या के कारण इस स्टॉक में गिरावट हुई है जानते हैं सरकार का क्या बड़ा फैसला आ गया ऐसा जो इस स्टॉक पर भारी पड़ गया।
गुजरात गैस सेगमेंट में काफी गिरावट देखने को मिली है जिसमें आईजीएल हो या मगल दोनों ही में गिरावट आई है और इसका सबसे बड़ा कारण गुजरात सरकार का होना है क्योंकि सरकार के द्वारा एक फैसला लिया गया जिसके 33 की रावण का असर देखने को मिला है क्योंकि सरकार के द्वारा इन कंपनियों पर जो गैस का आवंटन है वह 20% की कटौती करके 50% के आसपास कर दिया गया है जो प्राकृतिक गैस का उत्पादन होता है उसे उत्पादन में शेष 50% गैस होने वाली है इसका आयात करना होगा जिससे क्या होगा यदि आयत करेंगे तो 50 से 60% की ज्यादा कीमत इनको मिलने वाली है इस आयात पर घरेलू बाजार के मुकाबले जिससे सीएनजी आने वाले भविष्य में महंगी हो सकती है क्योंकि इन कंपनियों के मार्जिन कम हो जाएंगे जिसके कारण उनकी सीमा और क्षमता दोनों में असर पड़ने वाला है।
IGL के फंडामेंटल कैसे हैं
इस कंपनी का मार्केट कैप केवल 31630 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 452 रुपए के आसपास एक कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड अमाउंट दे रही है साल 1998 से इनका व्यापार लगातार चल रहा है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है लगभग कर्ज मुक्ति कंपनी है प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छी दिखाई दे रही है बैलेंस शीट को देख कर जाए तो इस साल कंपनी की सेल्स 14000 करोड रुपए के आसपास है जिसमें से नेट प्रॉफिट कंपनी का 1748 करोड रुपए का है प्रमोटर होल्डिंग करीब 45% के आसपास है और 41% के आसपास की होल्डिंग यहां पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल हॉल करते हैं और 5% की होल्डिंग सरकार के द्वारा रखी गई है।
READ ALSO : Reliance Industries Limited Share Price Target From 2024, 2025, 2026, 2027 To 2030