IRFC Stock पर आई गई है Dividend Date और 2 खबर भी है और कितना गिरेगा ?

IRFC Stock यदि देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रहा है जहां यह स्टॉक करीब 217 रुपए के आसपास हुआ करता था वहां से गिरता हुआ आज 139 रुपए के आसपास आ गया है इस कंपनी के निवेशक भी यहां काफी परेशान नजर आ रहे हैं हालांकि इसने एक वर्ष में 98% का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों के बीच प्रदान भी किया है लेकिन हाल ही में नहीं जानकारी आई है जो आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जहां कंपनी द्वारा कुछ बड़े अपडेट दिए गए हैं समझते हैं क्या है।

क्या है IRFC Stock का गिरावट का कारण

पिछले कुछ समय से देखा जा सकता है विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल जिसे हम FII कहते हैं जो लगातार यहां से पैसा निकाल रहे हैं जिस वजह से भारतीय बाजार में गिरावट हो रही है यह गिरावट ऐसी है जो कोविड के समय में भी यहां से FII के द्वारा पैसा नहीं निकल गया था जितना पैसा अभी के समय निकाल लिया गया है जिस वजह से बाजार में गिरावट का माहौल नजर आ रहा है कुछ एक्सपर्ट तो इस बात की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं कि आने वाले समय में और अच्छी गिरावट देखने को मिल सकती है जिस वजह से आप देख सकते हैं रेलवे के सेक्टर के स्टॉक सीलिंग बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्टॉक लगातार गिरावट का माहौल बनाते दिख रहे हैं।

पिछले कुछ समय से आप देख सकते हो यहां पर म्युचुअल फंड्स ने अपने हिस्सेदारी को काम किया है परंतु विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां अपनी रिश्तेदारी अभी तक नहीं बेच रहे थे लेकिन उन्होंने भी अब शुरू कर दिया है बेचना इसके साथ-साथ उनके पास एक ऑप्शन और है जल्दी ही अपना ऑफर फॉर सेल लाने का समय उनके पास खूब है 2 वर्षों का समय इनका मिला हुआ है जिसमें आसानी से अपना ऑफर फॉर सेल ला सकते हैं।

IRFC Stock latest news oct
IRFC Stock new update

4 Nov को आयेगा Q2 Result IRFC Stock का

बिल्कुल कंपनी के द्वारा इस बात का अनाउंसमेंट कर दिया गया है कि 4 नवम्बर को कंपनी अपने क्वार्टर 2 के रिजल्ट का ऐलान करने वाली है इसके साथ एक खबर हो रहा है कि आने वाले समय में 12 नवंबर के आसपास कंपनी अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड अनाउंस कर सकती है जिसके लिए अभी शेयर होल्डिंग के हिसाब से अपने शेयर होल्डर से कंपनी बात करने वाली है मीटिंग के बाद या अनाउंसमेंट हो सकता है।

IRFC Stock के कैसे अभी के फाइनेंस और फंडामेंटल

IRFC Stock के फाइनेंशियल और फंडामेंटल पर नजर डालें तो रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके साथ ही कंपनी अपने प्रॉफिट को कमाने में सक्षम रही है और लगातार प्रॉफिट कमा रही है और इस कंपनी की नेट वर्थ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि कंपनी का एक मोनोपोली बना हुआ है इस सेगमेंट में और रेलवे सेक्टर की कायाकल्प में सरकार का भी काफी बड़ा योगदान है जिस वजह से इस सेक्टर को काफी फंड्स की जरूरत पड़ने वाली है और इन्फेंट्स की पूर्ति के लिए IRFC सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

READ ALSO : Paytm के स्टॉक में 10% की तेज़ी स्टॉक बना रॉकेट जाने डीटेल्स

Leave a Comment

close