Jio Financial Services में अंबानी करेंगे बड़ा खेल Bajaj Finance को टक्कर ?

Jio Finencial Share Update : यह स्टॉक पिछले 6 महीना में करीब 68 रुपए की गिरावट दिखा चुका है जो 18 परसेंट के आसपास की है लिस्टिंग हुई थी इस स्टॉक की साल 2023 अगस्त में जो 214 रुपए के आसपास थी फिर वहां से भागता हुआ 373 तक यह पहुंचा लेकिन अभी के समय 311 रुपए पर आ चुका है इंस्टीट्यूशन पैसा निकाल रहे हैं जिस वजह से बाजार में थोड़ी सी गिरावट का माहौल दिखाई दे रहा है जिओ फाइनेंशियल का स्टॉक ही नहीं काफी बड़े-बड़े ब्रांड भी गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कंपनी के द्वारा कुछ ऐसा किया गया जो भविष्य में कंपनी की ग्रोथ में काफी बड़ी तेजी लाने वाला है।

हाल ही में आए डाटा के अनुसार ईटी Now स्वदेश के अनुसार यदि यह स्टॉक 308 रुपए पर जाता है तो यहां पर बिकवाली कर देनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में फिर और गिरावट देखने को मिल सकती है और जिओ फाइनेंशियल जल्दी इंश्योरेंस सेक्टर में तबाही मचाने के लिए एक नया प्लान बना चुकी है और एडवेंचर के साथ में कोलैबोरेशन भी कर लिया है अब इंश्योरेंस सेक्टर में इस कंपनी का काफी बड़ा प्लान बन चुका है। जब बजाज एलियांज का पार्टनर है उसमें से एलाइंस हटकर जिओ फाइनेंस के पास आ सकता है इसके साथ कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी काफी बेहतरीन इजाफा 2024 में देखने को मिला है और कंपनी की सेल्स भी काफी अच्छी बड़ी है बता देते हैं इस कंपनी के कुछ और बिंदुओं को डाटा के माध्यम से।

Jio Financial Services के फंडामेंटल

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 197714 करोड रुपए का है जहां अभी स्टॉप की अभी शेयर प्राइस कारी 311 रुपए के आसपास है और फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है क्यों और कंपनी ने अपने कर्ज को काफी काम किया है और लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है वर्किंग कैपिटल कंपनी की काफी बेहतरीन है बिजनेस के कंपीटीटर्स देकर बजाज फिनसर्व बजाज फाइनेंस श्रीराम फाइनेंस बजाज होल्डिंग एचडीएफसी एमसी जैसे बड़े नाम है प्रॉफिट लॉस की देखेगा कंपनी का मार्च 2024 के अनुसार सेल्स रिकॉर्ड 1855 करोड रुपए का रहा है जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 से 5 करोड रुपए का है शेयर होल्डिंग पेटर्न में देखे तो प्रमोटर्स की होल्डिंग 47% के आसपास है और 28 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सी यहां अपनी होल्डिंग बनाए हुए दिखाई दे रहे हैं।

Jio Financial Services की Future Growth की योजना

जिस प्रकार इस कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ की योजनाओं की बात करें तो देखा जा सकता है कंपनी इंश्योरेंस फाइनेंस सेक्टर में तो काफी अच्छा कर ही रही है इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में ब्लैक रॉक के साथ मिलकर दुनिया के सबसे बड़े म्युचुअल फंड वेंचर को बनाने की बात भी कह दिए जहां कंपनी कम कीमत में अच्छे म्युचुअल फंड प्रदान करेगी जिस वजह से म्युचुअल फंड भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का चलन भारत में भी काफी ज्यादा आ चुका है जिसका असर यह है कि हर दिन रिकॉर्ड तोड़ सिप भारत में की जा रही है और इस अपॉर्चुनिटी को मुकेश अंबानी जी बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहते।

READ ALSO : IREDA Share News : आगया एक और अपडेट अब 100₹ या 400₹ का

Leave a Comment

close