Power Sector के इस सरकारी स्टॉक में आ सकती हैं तगड़ी तेजी जानें Expert के टारगेट

Power Sector Stock : इस समय 2024 PSU स्टॉक काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं इसी बीच मीडिया में कुछ जानकारियां आई है जिनके अनुसार आने वाले समय में इस पीएसयू स्टॉक में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है आपको बता दे इसका नाम है REC Ltd चलिए देख लेते हैं इस कंपनी के बारे में यह सरकारी कंपनी करती क्या इसका बिजनेस मॉडल कैसा है और क्यों आ सकती है तेजी एक्सपर्ट के क्या है टारगेट प्राइस विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।

जाने REC Ltd के बारे में

बिल्कुल यह Central Public Sector की कंपनी है जो पावर सेक्टर में अलग अलग फाइनेंसिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं और अलग-अलग चैन में डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य कर रही हैं। बिल्कुल इस कंपनी की काफी लोन जेनरेशन प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं और बिजली बोर्ड के कार्य को ही कंपनी संभालती है उनका ऋण देने का कार्य करती है।

REC के फंडामेंटल के बारे में

बिल्कुल रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन जिसे हम REC Ltd के नाम से भी जानते हैं यह कंपनी का स्टॉक अभी के समय 508 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है पिछले 1 महीने में 7% से ज्यादा की गिरावट इस स्टॉक में दिखाइए परंतु 1 वर्ष में काफी बेहतरीन रिटर्न दिया है जो करीब 84% के आसपास का है बता दे मार्केट कैप करीब 133738 करोड रुपए का है जिसमें शेयर प्राइस बता चुके हैं फेस वैल्यू ₹10 की है कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड अपने निवेशकों के बीच प्रदान करती है।

REC Ltd में तेजी का कारण

बिल्कुल इस कंपनी में तेजी के कारण के पीछे का सबसे बड़ा और मुख्य बिंदु रहा है ब्रोकरेज का मोतीलाल ओसवाल द्वारा दी गई रेटिंग इस ब्रोकरेज फॉर्म में इस स्टॉक का ₹630 का टारगेट प्राइस दिया है इस टारगेट प्राइस को देने के पीछे उनका यह टुक रहा है कि आने वाले समय में इस कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 15% से बढ़ाने वाली है और काफी बेहतरीन लोन बुक कंपनी के पास बनी हुई है।

REC Ltd की कुछ अच्छाइयां

  • यह कंपनी तीन परसेंट से ज्यादा का Dividend Yaid देती हैं
  • उनकी प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 5 वर्षों में काफी अच्छी है जो 19 परसेंट से ज्यादा की है
  • कंपनी इस बात के लिए भी काफी चर्चाओं में रहती है इनका डिविडेंड पर आउट हमेशा बना रहता है और काफी बेहतरीन कंपनी लगातार अपनी निवेशकों के बीच डिविडेंड राशि को बाटती है।
  • काफी अच्छी मात्रा में कंपनी के पास वर्किंग कैपिटल बनी हुई है हर साल कंपनी पॉजिटिव तरीके से प्रॉफिट कमाने में सक्षम है।

REC Ltd के Share Holding Pattern

इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 52 परसेंट के आसपास बनी हुई है इसके साथ-साथ ही 35% से ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सिंह अपनी होल्डिंग बनाए हुए हैं जिस कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सिटी के होते हैं वह एक पॉजिटिव संकेत पहले ही बन जाता है कि कंपनी में कुछ बात तो है जिस वजह से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सी रुचि दिखा रहे हैं।

अंतिम निष्कर्ष में आपसे यही कहना चाहेंगे कंपनी के बारे में आपको बता दिया है फाइनेंशियल फंडामेंटल के मुख्य पहलुओं को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है अंत में कोई कमी रह गई हो तो हमें कमेंट करके बताएं और कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह और अच्छी रणनीति के साथ ही आगे बढ़े जानकारी वैल्युएबल लगी हो तो ऐसे ही अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करना बिल्कुल भी ना भूले।

ये भी पढ़े : Top 3 Stocks By Motilal Oswal : इन 3 स्टॉक पर इस दीवाली फ़िदा हुआ Motilal Oswal दिए Target Price

Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment