49₹ की Price वाला IPO होगी तगड़ी कमाई जाने GMP और नाम

इन दोनों आईपीओ का सिलसिला अभी भी कायम बना हुआ है और काफी अच्छा पैसा निवेशक यहां से बना रहे हैं काफी मल्टीबैगर आईपीओ पिछले कुछ महीनो में आए हैं और निवेशक हर आईपीओ में एक अच्छा इंतजार करते हैं जो उन्हें काफी अच्छा पैसा कम कर देगा आईए जानते हैं एक आईपीओ के बारे में जो कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है इसका प्राइस बैंड 46 से 49 रुपए के बीच होने वाला है।

बिल्कुल हम जिस कंपनी के आईपीओ के बारे में बात कर रहे हैं इसका आईपीओ 21 अक्टूबर 2024 से लेकर 23 अक्टूबर 2024 तक खुलने वाला है फेस वैल्यू उसकी ₹10 रहेगी प्राइस बैंड ₹46 से 49 रुपए के बीच रहेगी लोड साइज 3000 शेर का होने वाला है जहां 5346000 शेयर फ्रेश इश्यू में आएंगे और NII यहां पर 2283000 शेयर ऑफर करने वाले हैं इसके साथ ही QIB भी यहां पर 270000 ऑफर करने वाले हैं। आपको बता दे अलॉटमेंट की तारीख 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार का दिन रखा गया है।

इसके अलावा 28 अक्टूबर सोमवार के दिन इसकी लिस्टिंग होने वाली है रिटेल निवेशक कम से कम 3000 शेयर जिनकी कीमत 147000 होती है इसमें निवेश करने वाले हैं मिनिमम भी यही रहने वाला है और मैक्सिमम भी यही रहेगा आपको बता दे इस कंपनी का नाम है Premium Plast Limited चलिए जानते हैं इस कंपनी के IPO के बारे में।

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल

बता दे कंपनी के ऐसेट 30 जून 2024 के अनुसार 406 करोड़ के आसपास के हैं 1212 करोड रुपए का रेवेन्यू भी है इसके अलावा कंपनी की नेटवर्क 2216 करोड रुपए की है प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 141 करोड रुपए का बना हुआ है रिटन ऑन इक्विटी 6% से ज्यादा की बनी हुई है PE का रेशियो आईपीओ से पहले 14 का रहने वाला है और आईपीओ के बाद 16 से ऊपर चला जाएगा।

बता दे कंपनी ठाणे वसई में स्थित है इनका व्यापार देखे तो यह कंपनी प्लास्टिक मटेरियल से जुड़े प्लांट को सेटअप कर रखी है जहां कंपनी जीरो डिस्चार्ज यूनिट के साथ मैन्युफैक्चरिंग करती है प्लास्टिक का दी उसे करके प्लास्टिक रिड्यूस कर रही है।

READ ALSO :

Leave a Comment

close