Suzlon Energy Stock : अभी के समय सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक पिछले 1 महीने से लगातार गिर रहा है और यह स्टॉक गिरकर करीब 1 महीने में 14 परसेंट से ज्यादा की गिरावट दिखा चुका है 6 महीने में अभी भी पॉजिटिव संकट के साथ बेहतर परसेंट का इसमें रिटर्न दिया है और 1 वर्ष में 122 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया है परंतु इस गिरावट में इस स्टॉक की काफी चर्चा हो रही है आखिर ऐसा क्या हुआ कंपनी में और फाइनेंशियल के प्रति क्या संकेत आए हैं ब्रोकरेज ने क्या कहा और यह गिरावट कितनी लंबी चलने वाली है क्या है एक्सपर्ट्स की राय समझते हैं विस्तार से।
कैसे है Suzlon Energy Stock के फंडामेंटल्स
बिल्कुल इस कंपनी के फंडामेंटल्स को देखा जाए तो इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 95502 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 70 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया और लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है प्रॉफिट गोद भी काफी अच्छी दिखाइए लीडिंग ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी प्लेयर बन चुकी है जो काफी अच्छी ऑपरेटिंग वैल्यू के साथ आगे बढ़ रही है समझते हैं विस्तार से इस कंपनी के बारे में Face value को समझते हुए बुक वैल्यू पर नजर डालते है।
कैसी है Suzlon Energy Stock की ऑर्डर लिस्ट
इस कंपनी की चौथी लिस्ट को देखा जाए तो अभी के समय कंपनी के पास काफी बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट आए हुए हैं जहां कंपनी टाटा पावर से लेकर बड़े-बड़े ब्रांड के साथ काम कर रही है जहां ट्यूबलाइट टावर सहित अलग-अलग इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटर बना रही है हाल ही में कंपनी 127 विंड टरबाइन की आपूर्ति करने वाली है जो टाटा पावर के द्वारा इस कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके साथ ही और भी ऑर्डर बुक में इस कंपनी के पास लगातार लिस्ट बनी हुई है जो भविष्य में इस कंपनी के प्रोडक्ट सेगमेंट में इसे एक मजबूती के साथ आगे बढ़ती दिखाई दे रही है और एक नई विचारधारा रणनीति के साथ इसका व्यापार बंधन बन रहा है जो इनकी बुक वैल्यू से लेकर ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोनों में ही काफी असर डालने वाला है।
जानें ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ने यहां पर अपनी टारगेट प्राइस का प्रदर्शन करते हुए श्री लक्ष्मी ब्रोकरेज फ्रॉम द्वारा यहां पर 84 से 86 का टारगेट प्राइस दिया है परंतु उन्होंने स्टॉप लॉस को भी काफी नजर अंदाज रखते हुए ₹65 का बताया है जिस पर सक्रिय रूप से एक्टिव अनुमान के बिंदु को ध्यान में रखा गया है और इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट यह भी कहना है की यदि यह तेजी 85 रुपए से ऊपर जाती है तो लगातार तेजी गायब रह सकती है और 109 रुपए के इस प्राइस को टच करने का पूरा माहौल बनता नजर आता है हालांकि यह अनुमान होते हैं उनके लिए आपको अच्छा रिसर्च फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अति आवश्यक होती है।
READ ALSO :
- MRF STOCK के 1 लाख रुपए बन गए 130 करोड़ रच दिया इतिहास जानें पूरी डीटेल्स
- 1₹ से भी कम के इस स्टॉक में आ सकती हैं तेज़ी पैसा डबल कंपनी ने लिया बड़ा फैसला ?
- IGL Share Price पर आया बड़ा अपडेट हुई बड़ी गिरावट 10% की गिरावट ?
- IREDA Stock के Q2 Result में आए तगड़े नतीजे ब्रोकरेज ने दे दिया है टारगेट जानें डीटेल्स