Suzlon Energy Share Price Target : Renewable Energy के सेगमेंट में पावर सेक्टर की यह कंपनी काफी ज्यादा बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रही है और अपने सेगमेंट में काफी ज्यादा इसमें पॉजिटिव ग्रोथ दिखाइए लेकिन इस समय यह स्टॉक काफी समस्याओं के बीच गुजरा हुआ नजर आ रहा है जहां पर बाजार की कुछ प्रतिक्रियाओं ने इसे काफी ज्यादा विचलित कर दिया है।
चलिए जानते हैं इस कंपनी के टारगेट प्राइस के बारे में जो 2024 से लेकर 2030 तक यह स्टॉक कैसा प्रदर्शन दिखा सकता है ऐसा अनुमान लगाने का विचार करते हैं।
Suzlon Energy के कैसे हैं हालात
अभी के समय के हिसाब से देखें यह स्टॉक पिछले कुछ समय से गिरावट दिख रहा है जहां इसने अपना हाइट 86 रुपए के आसपास लगाया था अभी के समय यह करीब 68 रुपए के आसपास आ चुका है हालांकि 1 वर्ष में इसने अभी भी बेहतरीन रिटर्न दिया है जो 115 परसेंट के आसपास का है परंतु बुक वैल्यू फेस वैल्यू करंट प्राइस और मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से स्टॉक में ग्रोथ अच्छी है लेकिन अपने सेक्टर में एक अच्छी खबर और टेक्निकल सपोर्ट के साथ ही आगे भी ग्रोथ दिखा सकता है देख लेते हैं इसकी कुछ कमियों के बारे में भी।
Suzlon Energy Share Price Target 2024 से 2030 तक
के बारे में अच्छे से समझ फाइनेंशियल की पकड़ होना भी अति आवश्यक होता है नहीं तो नुकसान का सामना भी करना ही पड़ सकता है कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है हम किसी को कोई भी निवेश की सलाह कभी भी प्रदान नहीं करते हैं।
Suzlon Energy के मुख्य फंडामेंटल
इस कंपनी की सेल्स देखे तो लगातार बेहतरीन तरीके से इंप्रूव करती दिख रही है उसके हिसाब से कंपनी का नेट प्रॉफिट भी पॉजिटिव आ चुका है और प्रमोटर होल्डिंग काम है जो 13 परसेंट के आसपास ही है लेकिन 32% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां अभी भी टिके हुए हैं।
Suzlon Energy में Growth के कारण
- ग्लोबल रिप्रेजेंटेशन के साथ आगे बढ़ना
- नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रोजेक्ट को विकसित करना
- मजबूत मैनेजमेंट के साथ बिजनेस में भारत
- अच्छी ऑर्डर बुक लिस्ट
- सरकार की नीतियों का पूरा फायदा
- फ्यूचर ग्रोथ पर लगातार काम करना।
READ ALSO : Top 4 Diwali Stock Update : जिन पर एक्सपर्ट ने दिए बड़े टारगेट जानें डीटेल्स ?