फिर Suzlon Energy में हुई गिरावट से निवेशक परेशान जाने बेचें या खरीदे 100₹ Target ?

Suzlon Energy का स्टॉक पिछले कुछ समय से रेटिंग के मामले में डाउनफॉल का सामना कर रहा है बड़े-बड़े ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल, ICICI Direct, एचडीएफसी सिक्योरिटीज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए हैं जहां पर मोतीलाल ओसवाल तो यहां खरीदारी की सलाह दे रहे हैं तो आइसीआइसीआइICICI डायरेक्ट और एचडीएफसी सिक्योरिटीज यहां पर सावधानी के साथ सही रणनीति बनाकर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

कैसे हैं Suzlon Energy के फंडामेंटल तो आपको बता दे मार्केट कैप 90894 करोड रुपए का है शेयर प्राइस अभी के समय 67 रुपए के आसपास पहुंच चुकी है जहां कंपनी का ROE करीब 28% बना हुआ है सुजलॉन एनर्जी ग्लोबल काफी ज्यादा ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही है और अपने कर्ज को कंपनी ने काम किया है और अभी के समय कर्ज मुक्त होती दिखाई दे रही है हालांकि कंपनी की सेल्स देखें तो इस साल पहले के मुकाबले गिरती हुई दिखाई दी है

इतनी मजबूत नहीं दिखाई दे रही है और नेट प्रॉफिट कंपनी का पॉजिटिव दिखाएं जो काफी अच्छा साबित हो सकता है और अभी के समय 13 परसेंट के आसपास होल्डिंग है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स यहां अपनी होल्डिंग को मार्च 2024 के मुकाबले बढ़ाते हुए दिखे हैं जो करीब 32 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग होल्ड करते हैं।

कैसे है अभी Suzlon Energy के हालात

आपको बता दे कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ पिछले 5 वर्षों की 5% और 3 वर्षों की 25 परसेंट रही है और यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों की 45% और 5 वर्षों की 20% रही है इस स्टॉक का Price CAGR 3 वर्षों का 120% और 5 वर्षों का 96 परसेंट रहा है कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ दिखाइए लेकिन मैनेजमेंट अच्छा और भी करता नजर आ सकता है आने वाले समय में क्योंकि मैनेजमेंट ही इस कंपनी को अपनी बटर कंडीशन से यहां तक लेकर आया है और काफी मजबूत किया है।

कैसे है अभी Suzlon Energy के हालात

Suzlon Energy की कमियां

इस कंपनी की बुक वैल्यू काफी ज्यादा दिखाई दे रही है कंपनी का प्रॉफिट कमाया उसके बाद भी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दे रही है प्रमोटर होल्डिंग काम है कंपनी अपने कर्ज में इंप्रूवमेंट लेकर आई परंतु और भी कुछ बिंदुओं को कंपनी को मजबूत करना होगा पिछले क्वार्टर में कंपनी के रेवेन्यू में ग्रंथ है उसे कंपनी को आगे और लेकर जानी है इसके साथ-साथ ही पिछले कुछ वर्षों में यहां पर प्रमोटर होल्डिंग को कम किया गया है।

READ ALSO : Yes Bank के शेयर पर आ गया एक और बड़ा अपडेट जानें खरीदे या नहीं ?

Leave a Comment