Suzlon Energy Alternative : जब ग्रीन एनर्जी की बात होती है तो एक स्टॉक है जो काफी ज्यादा चर्चाओं में आता है सुजलॉन एनर्जी परंतु एक ऐसी कंपनी भी है जिससे हम बहुत कम चर्चाओं में लेते हैं लेकिन वह स्टॉक भी काफी कमाल कर रहा है आज के दिन भी करीब 6% की तेजी स्टॉक नहीं दिखाइए पिछले 1 वर्ष में 284 परसेंट से ज्यादा भाग चुका है जानते हैं इसके बारे में आखिर कैसे हैं फाइनेंशियल और फंडामेंटल इसके और मीडिया में क्या चर्चा हो रही है पैनी स्टॉक के बारे में।
बिल्कुल आपको बता दे हम जिस कंपनी के बारे में चर्चा कर रहे हैं इसका नाम है Inox Wind Ltd चलिए देखते हैं इसके फाइनेंशियल फंडामेंटल मार्केट केपीटलाइजेशन शेयर प्राइस बुक वैल्यू डिविडेंड और इनसे जुड़े अपडेट्स के बारे में।
Inox Wind Ltd के फंडामेंटल
इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 27869 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 214 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट तो अच्छे दिख रहे हैं लेकिन कंपनी में कुछ कमियां है जिन पर बात की नहीं जा रही है प्रॉफिट लॉस पर नजर डालेगा कंपनी की मार्च 2024 के अनुसार 1746 करोड रुपए की सेल्स रही इसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट नेगेटिव चल रहा है यह काफी बेकार बात इस कंपनी के लिए साबित हो रही है और 24 परसेंट के आसपास यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स नजर आ रहे हैं जिनमें अपनी होल्डिंग सितंबर 2023 में अचानक बधाई थी और यह होल्डिंग करीब अभी के समय 9% के आसपास तो केवल DII लेकर बैठे हुए हैं।
Inox Wind Ltd पर एक्सपर्ट की राय
शेयर बाजार की दिक्कत और मार्केट एक्सपर्ट्स यहां पर भी अपने-अपने टारगेट प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए हैं जान मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में यहां अपनी राय को साझा करते हुए इस स्टॉक पर आने वाले भविष्य में उतार चढ़ाव की संभावना को समझते हुए एक पॉजिटिव नजर रखने की बात कही है और अच्छे टारगेट के साथ लंबी ग्रंथ का अनुमान लगाते हुए कंपनी के आने वाले भविष्य में अच्छी तिमाही के हिसाब से बढ़िया ग्रोथ की संभावना बताई है।
ICICI Securities ने क्या कहा
बिल्कुल आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज द्वारा भी यहां पर करीब पॉजिटिव संकेत देते हुए 240 रुपए के टारगेट प्राइस को दिया है और भविष्य में होने वाली क्लीन एनर्जी जिसका चालान भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है दुनिया भर में इसकी बातें हो रही है उसे सेक्टर में कंपनी रिटेल इन्वेस्टर्स के साथ आगे भारती दिखाई दे सकती है और अपने विंड टरबाइन जनरेटर में एक नए मुकाम पर पहुंच सकती है।
Inox Wind के क्वार्टर में बड़ी बढ़ोतरी
हाल ही में कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स जारी किए गए जो 25 अक्टूबर को जारी हुए थे जहां कंपनी की आय में काफी बढ़ोतरी हुई है 741 करोड रुपए हो गई है और पिछले वर्ष के मुकाबले यह आए 93% बड़ी है जो काफी अचंभित करने वाली है जहां कंपनी को दूसरी तिमाही में 93 करोड रुपए के आसपास का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ और पिछले वित्त वर्ष में इसी कंपनी को 28 करोड रुपए से ज्यादा घाटा भी दिखाई दे रहा था कंपनी के कंपीटीटर्स पर नजर डाली जाए तो सबसे बड़ा नाम सुजलॉन एनर्जी भी निकाल कर आता है इसके अलावा भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड हिताची एनर्जी सीजी पावर जैसे और भी नाम है।
Suzlon Energy से कंपीटिशन
देखा जा सकता है इस कंपनी का PE रेशों 145 के आसपास का है और सुजलॉन एनर्जी का PE रेशों ₹100 के आसपास का है जिस हालत में इस हिसाब से ही कंपनी दिख रही है सुजलॉन में काफी अच्छी ग्रोथ की संभावना है वह कंपनी भी काफी तेजी से काम कर रही है इसलिए इस कंपनी Suzlon Energy से तो कंपेयर करना बिल्कुल भी सही नहीं रहने वाला है।
जानें कंपनी के कुछ कमियां
- अभी के समय यह स्टॉक बुक वैल्यूज ज्यादा ट्रेड कर रहा है जो एक नेगेटिव संकेत इस कंपनी के लिए लेकर आता है
- अभी समय यह कंपनी सामना कर रही है काम इंटरेस्ट कवरेज रेशों का
- ROE इस कंपनी का पिछले तीन वर्षों में नेगेटिव दिखाई दे रहा है
- कंपनी के ऊपर कर्ज ज्यादा बना हुआ है और कर्ज के तले कंपनी समस्याओं का सामना कर रही है
- पिछले कुछ समय से इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग को घटाया गया है 3 वर्षों में करीब 18 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग कट गई है जो एक नेगेटिव संकेत है
अंत में आपसे विनती करना चाहेंगे हमने कंपनी के बारे में अच्छा या जानकारियां और कमियां बताने का प्रयास किया है आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी और जुटा सकते हैं बाकी अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह के साथ आगे बढ़ सकते हैं हमारा उद्देश्य केवल आपको कंपनी के बारे में जानकारी देना है हम किसी प्रकार Investemet Advise कभी भी नहीं देते हैं।
READ ALSO : Power Sector के इस सरकारी स्टॉक में आ सकती हैं तगड़ी तेजी जानें Expert के टारगेट