Tata Motors Ltd को योगी सरकार से मिला ऑर्डर आ सकती हैं इस ख़बर के बाद तेज़ी ?

Tata Motors Ltd ऑटो सेगमेंट में पूरे भारत भर में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के साथ काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और टाटा की गाड़ियों का दबदबा भारत में कायम हो रहा है इसी बीच टाटा मोटर्स के द्वारा 1000 बेसन की सप्लाई का आर्डर यूपी सरकार के द्वारा दिया गया है जहां अप राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस आर्डर को दिया है कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स लिमिटेड भी काम करती है और इस कंपनी की कमर्शियल व्हीकल अपना एक अलग मार्केट केपीटलाइजेशन लेकर चल रहे हैं कंपनी की चौथी क्षमता में इसे भी अब केंद्रित किया जाएगा लिए जानते हैं आखिर ऑर्डर्स में क्या-क्या चीज जोड़ी गई है और इस आर्डर से टाटा मोटर्स में क्या फर्क पड़ने वाला है।

Tata Motors के ऑर्डर के बारे में

बिल्कुल टाटा मोटर्स में इस बात की अच्छी सुगमता के साथ संचालन का अवसर प्राप्त होने वाला है जिसमें कंपनी द्वारा चेचिस को ऑर्डर के रूप में दिया जाएगा इस आर्डर की पुष्टि की प्रक्रिया को बोली के माध्यम से दिया जाने वाला है हालांकि यह बोली ऑनलाइन लगने वाली है। बोली के बाद आगे के बाद ऑर्डर को पूरा करके कंपनी के द्वारा जल्द से जल्द आर्डर को फुलफिल करने का विचार आ चुका है।

जानें कैसे हैं Tata Motors Ltd के फाइनेंशियल

बिल्कुल इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 32670 करोड रुपए का है अभी के समय शेयर प्राइस करीब 879 रुपीस के आसपास से कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही है बुक वैल्यू 255 रुपए की बनी हुई है पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक में करीब अपने निवेशकों को 36 परसेंट का रिटर्न प्रदान किया है और 5 वर्षों में 594 परसेंट का तगड़ा रिटर्न देकर अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना बनाया है। यहां पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स का डाटा देखा जाए तो प्रमोटर होल्डिंग 42% के आसपास और 36 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सी यहां अपनी होल्डिंग को होल्ड करते नजर आ रहे हैं।

Tata Motors के रिटर्न की कहानी

आपको बता दे एक समय पर टाटा मोटर्स की गाड़ियों को लेना कोई भी पसंद नहीं करता था जहां तक की पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स की हालत बहुत खराब हो चुकी थी लेकिन कंपनी ने अपने ब्रैंड वैल्यू में इन 5 से 7 वर्षों में काफी बदलाव किया और आज टाटा की टॉप रेटिंग कर हैरियर काफी ज्यादा बिकती है इसके अलावा सफारी और एसयूवी व्हीकल से लेकर मिनी सुव सभी सेगमेंट में टाटा काफी स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है।

READ ALSO : 49₹ की Price वाला IPO होगी तगड़ी कमाई जाने GMP और नाम

Leave a Comment

close