Tata Power Stock Update : पावर सेक्टर में काम करें टाटा ग्रुप की यह कंपनी जिसे हम टाटा पावर के नाम से इस पर ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस दे दिए आपको बता दे स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट ब्रोकरेज द्वारा इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस दिया गया है आई जानेंगे टाटा ग्रुप के इस स्टॉक के बारे में टारगेट प्राइस क्या दिया है ब्रोकरेज ने और कैसे हैं फाइनेंशियल फंडामेंटल शेयर होल्डिंग पेटर्न को समझेंगे।
Tata Power का ब्रोकरेज टारगेट प्राइस
बिल्कुल स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट के द्वारा इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 555 रुपए दिया गया है और मतलब अभी के समय के हिसाब से यह करीब काफी अच्छी तेजी दिखाते हुए 32% तक का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है क्योंकि अभी के समय यह स्टॉक 420 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है यहां से यह रफ्तार पकड़ता है तो वह काफी बेहतरीन होने वाली है देख लेते हैं इस कंपनी के फंडामेंटल को भी।
Tata Power के फंडामेंटल
बता दे टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 1,35,882 करोड रुपए है कंपनी ने अपना हाई करीब 495 के आसपास लगाया है फेस वैल्यू ₹1 की यह अपने निवेशकों को डिविडेंड राशि भी प्रदान करते हैं उनका टारगेट एक लाख एव चार्जिंग स्टेशन लगाने का साल 2025 तक और भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है पिछले 3 वर्षों की कंपनी की सेल्स ग्रोथ 23% रही है लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड अमाउंट देते रहते हैं पर मोटर होल्डिंग कंपनी में 46% के आसपास है और 25 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल यहां नजर आ रहे हैं।
Tata Power के पुराने डाटा
कोविद आया था उसे टाइम यह स्टॉक 36 रुपए के आसपास पहुंच गया था वहां उसे जबरदस्त तेजी का प्रदर्शन किया और आज इस कंडीशन पर आ चुका है। हालांकि यह कोई निवेश करने की सलाह नहीं है आपसे विनती रहेगी हमारा उद्देश्य आप तक स्टॉक मार्केट की जानकारियां पहुंचना होता है कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें जानकारी वैल्युएबल लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूले।
Read Also : VI Stock News Update : आ सकती हैं बड़ी गिरावट Expert की चेतावनी ?