VI Stock News Update : आ सकती हैं बड़ी गिरावट Expert की चेतावनी ?

VI Stock News Update : पिछले कुछ समय से टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का जियो और एयरटेल में ही मार्केट में मोनोपोली क्रिएट कर लिए और एक काफी समस्याओं से जूझ रही कंपनी वोडाफोन आइडिया तो जैसे तैसे अपना काम चल रही है लेकिन इसी बीच इस कंपनी के हालातो में बहुत बुरे संकट के कई कारण नजर आ रहे हैं पिछले 1 वर्ष में यह स्टॉक करीब 31% और 1 महीने में 23 परसेंट की गिरावट दर्ज कर चुका है आईए जानते हैं वोडाफोन आइडिया के स्टॉक के बारे में क्या कहा है एक्सपर्ट्स ने और कितनी बड़ी गिरावट और आ सकती है।

VI में गिरावट क्यों हो रही हैं

कॉफी निवेशक इस बात से ज्यादा परेशान है कि वोडाफोन आइडिया में इतनी बड़ी गिरावट क्यों हो रही है तो आपको बता दें कंपनी अपने कर्ज को लेकर काफी ज्यादा परेशान है और कर्ज के तले दब चुकी है जिस वजह से कोई भी निवेशक यहां कोई भी स्ट्रांग बाइंग से बचता है इसके अलावा कोई भी ब्रोकरेज फर्म भी यहां टारगेट देने से पहले काफी परेशान और सोच असमंजस में रहती है आईए जानते हैं क्या कहां है ब्रोकरेज ने।

VI पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर रेटिंग देते हुए यहां पर स्ट्रांग सेल रेटिंग देती हुई नजर आई है और कोई भी बड़ी ब्रोकरेज फर्म यहां पॉजिटिव संकेत नहीं दिख रही है जिस वजह से यहां आप देख सकते हैं हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं लगातार गिरावट बनी हुई है।

कैसे है VI के फंडामेंटल

बिल्कुल इस कंपनी का मार्केट कैप 55411 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹7 के आसपास यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं देती है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स नेगेटिव चल रहा है सेल्स करीब 42504 करोड रुपए की रही है कंपनी के ऊपर कर्ज 243809 करोड रुपए का है यदि यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स को देखा जाए तो 17 परसेंट के आसपास की होल्डिंग है और प्रमोटर होल्डिंग करीब 37% बनी हुई है।

अंत में आपसे यही कहना चाहेंगे यह कोई निवेश की सलाह नहीं है ना हम किसी को ऐसी सलाह देते हैं मार्केट में जो खबरें आई है उनका निचोड़ निकालकर आपको एक छोटे से रूप में अच्छी जानकारी देने का विचार है आपको जानकारी वैल्यू वाली लगे तो ज्यादा शेयर करें और कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें कोई भी खबर को देखकर कभी भी निवेश की योजना ना बनाएं।

READ ALSO : Amber Enterprises Stock पर आया Update 1 महीने में मालामाल 36% की तेज़ी ?

Leave a Comment