Waaree Energies Ltd ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही कंपनी पिछले कुछ समय से चर्चाओं में है अपने आईपीओ को लेकर इस कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार में हो चुकी है आईपीओ के बाद यह कंपनी ₹2400 के आसपास लिस्ट हुई है कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 40639 करोड रुपए का है आईए जानते हैं 2024 के टारगेट प्राइस से जुड़े इस कंपनी के अपडेट जो काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रह सकते हैं।
बता दें Waaree Energies Ltd साल 1990 में शुरू हुई थी और सोलर पीवी माड्यूल्स और इससे जुड़े एग्रीगेट्स की मैन्युफैक्चरिंग में यह कंपनी काफी बड़ा नाम बन चुकी है और उनके पास इंस्टॉल कैपेसिटी भी करीब 12 गीगा बनती है।
Waaree Energies Ltd के फंडामेंटल
इस कंपनी के फंडामेंटल्स को विस्तार से देखा जाए तो अभीके समय ROCE करीब 46% के आसपास है और ROE 33 परसेंट का बना हुआ है कंपनी की क्वार्टर रिजल्ट्स में नजर डाली जाए तो देखा जा सकता है जून 2024 में 3409 करोड रुपए की सेल्स की जहां कंपनी का 401 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट प्रदर्शित हो रहा है कंपनी की कंपाउंडिंग सेल्स ग्रोथ पिछले 3 वर्षों की 80% है और यही कंपाउंडिंग प्रॉफिट ग्रोथ 141% दिखाई दे रही है।
Waaree Energies Ltd के मुख्य फाइनेंशियल
वैसे तो कंपनी अपने रेवेन्यू को लेकर चर्चाओं में लेकिन साल 2023 में मार्च क्वार्टर के अंदर कंपनी का 6860 करोड रुपए का रेवेन्यू था जिसमें कंपनी ने 500 करोड रुपए का मुनाफा दर्ज किया और इसी डाटा को इस साल 2024 में देखे तो करीब 11632 करोड रुपए का रेवेन्यू राज जिसमें कंपनी का मुनाफा 1274 करोड रुपए का कंपनी ने अपनी ग्रोथ को काफी तेजी से आगे बढ़ाया और लगभग डबल कर लिया है।
Waaree Energies Ltd Share Price Target 2024
वैसे तो किसी भी कंपनी के बारे में कोई भी टारगेट प्राइस का उत्तर देना सही नहीं रहता है और कोई भी परफेक्ट डाटा नहीं दे सकता है लेकिन कंपनी के फाइनेंशियल ऑफ फंडामेंटल को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है वैल्यूएशन को देखा जा सकता है समझा जा सकता है जहां कंपनी साल 2024 में हो सकता है जल्दी अपने ₹4000 के टारगेट को टच करती दिखाई दे क्योंकि देखा जा सकता है अभी के समय लिस्टिंग के टाइम ही आईपीओ की काफी डिमांड थी आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस मॉडल भी काफी बेहतरीन है इसके लिए आप अच्छे से अनुमान लगा सकते हैं बाकी अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह के साथ अच्छी रणनीति तैयार करने का प्रयास अवश्य करें।
READ ALSO : Suzlon Energy का बाप है यह Penny Stock 285% का रिटर्न दिया ?