Yes Bank के शेयर पर आ गया एक और बड़ा अपडेट जानें खरीदे या नहीं ?

Yes Bank के शेयर में अभी के समय गिरावट का माहौल बना हुआ है पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 22 परसेंट गिर चुका है और एक महीने में 12% के आसपास गिरावट दर्ज की है 1 साल में इसका रिटर्न 25% रहा है साल 2018 में यह स्टॉक 382 पर हुआ करता था लेकिन कंपनी के हालात बिगड़े और आज यह स्टॉक करीब ₹20 के आसपास आकर रूक चुका है।

क्या दिया ब्रोकरेज ने Yes Bank पर टारगेट प्राइस

बिल्कुल ब्रोकरेज फॉर्म लाइव मिनट टेक्निकल एनालिसिस में इस स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बताते हुए उन्होंने यहां पर 20% का औसत टारगेट प्राइस दर्ज किया है ब्रोकरेज फॉर्म का कहना है कि आने वाले समय में यहां पर और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि मार्केट के सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर नहीं आ रही है और इस स्टॉक पर उन्होंने सेलिंग रेटिंग दी है यह स्टॉक काफी मूविंग एवरेज से नीचे ही कारोबार कर रहा है जिस हिसाब से टेक्निकल्स भी यहां पर पॉजिटिव संकेत देते नजर नहीं आ रहे हैं और फंडामेंटल के तो हालात बिगड़े हुए हैं।

जानें Yes Bank के फंडामेंटल्स

बिल्कुल यस बैंक के फंडामेंटल देखे तो मार्केट केपीटलाइजेशन 63007 करोड रुपए का है अभी के समय शेयर प्राइस ₹20 के आसपास फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद भी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दे रही है लेकिन कंपनी की सेल्स ग्रोथ काफी अच्छी नजर नहीं आ रही है पिछले 5 वर्षों की बेहतरीन होता हुआ 2024 मार्च के अनुसार 27000 करोड रुपए से ज्यादा कंपनी का नेट प्रॉफिट 1285 करोड रुपए रहा है यहां पर FII करीब 27 परसेंट की होल्डिंग रखते हैं और पब्लिक होल्डिंग 34% के आसपास बनी हुई है कंपनी की कंपाउंडिंग सेल्स ग्रोथ पिछले 3 वर्ष की 11% है और यही प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्ष की 33% रही है वैसे कंपनी काफी अच्छा इंप्रूव करती थी पिछले वर्षों के मुकाबले लेकिन अभी के समय तेजी करने के लिए अपने आप को मजबूत करना होगा और अच्छी वैल्यूएशन के साथ आगे बढ़ना होगा जब भी यह कंपनी एक अच्छी ग्रोथ के साथ काम कर सकती है।

READ ALSO : रिलायंस पावर में आ सकती हैं दिवाली पर तेज़ी Expert ने दिए Target Price ?

Leave a Comment