Zomato Share Price Target : अभी के समय अचानक जोमैटो ने अपनी रेवेन्यू ग्रोथ को प्रदर्शित करते हुए काफी अचंभित कर दिया है हालांकि पिछले 1 महीने से लगातार गिरावट का सामना यह स्टॉक कर रहा है 6 महीना में 38 परसेंट की तेजी और 1 वर्ष में 135 परसेंट की तेजी दिखाते हुए निवेशकों का पैसा इसमें डबल भी किया है यदि इसके ऑल टाइम है की बात करें तो इसने करीब 298 रुपए के आसपास का लगाया था और आज के दिन भी इस स्टॉक में गिरावट बनी हुई है हालांकि चर्चाओं में यह इस कारण आया है कि कुछ ब्रोकरेज फॉर्म में यहां पर अपने टारगेट प्राइस का प्रदर्शन किया है जिसके तहत इस स्टॉक में आने वाले भविष्य में काफी अच्छे टारगेट प्राइस बताएं हैं।
कितनी हुई Zomato की Sept क्वार्टर की कमाई
बिल्कुल जैसे ही कंपनी के नतीजे आए सितंबर क्वार्टर में तो कंपनी ने काफी ज्यादा हैरान किया क्योंकि कंपनी ने इस बार 176 करोड रुपए का जुलाई से सितंबर के बीच का क्वार्टर में प्रॉफिट किया है जो काफी बेहतरीन है यह कंपनी का नेट प्रॉफिट था जिसमें कंपनी के रेवेन्यू में 69% की ग्रोथ हुई है पिछले क्वार्टर के मुकाबले और यही क्वार्टर पिछले साल 4799 करोड रुपए का बना हुआ था इसके साथ-साथ की जोमैटो जल ही 8500 करोड रुपए का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट अमाउंट उठाने वाली है जिस कंपनी अपने बिजनेस में इस काम में लेकर अपनी ग्रोथ के लिए।
ब्रोकरेज फर्म CLSA का Target Price
बडी ब्रोकरेज फॉर्म कहीं जाने वाली CLSA ने इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस देते हुए 370 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है आने वाले भविष्य में ग्रंथ की अच्छी कामना करते हुए इस पर पॉजिटिव संकेत प्रदर्शित किए हैं।
HSBC ब्रोकरेज का टारगेट
HSBC ब्रोकरेज फर्म ने भी इस स्टॉक में अपना टारगेट प्राइस प्रदर्शित करते हुए कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ को काफी अच्छी बताइए और 330 रुपए का टारगेट प्राइज रेशियो दिया है और इस कंपनी की परफॉर्मेंस आउट परफॉर्म्ड बताते हुए आने वाले क्वार्टर्स में और अच्छी ग्रोथ और इन्वेस्टमेंट कंपनी आगे बढ़ेगी इस बात की पूरी उम्मीद बताई है।
Nomura Brokerage का Target
बिल्कुल इस ब्रोकरेज फर्म ने भी अपने साहित्य रीडर के लिए₹320 का टारगेट प्राइस इस स्टॉक के लिए बताया है और इसकी रेटिंग दी है आने वाले कुछ क्वार्टर्स में रैपिड ग्रोथ की जिस वजह से यह कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ाने वाली है और इसका फाइनेंशियल रेशों भी काफी बेहतरीन बताया है।
Nuvama का Target Price
जनवरी ब्रोकरेज Nuvama इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज द्वारा जोमैटो के स्टॉक पर 325 रुपए कब प्राइस बताया है और ₹250 का लोअर साइड रेशों भी शो किया है।
READ ALSO : Amber Enterprises Stock पर आया Update 1 महीने में मालामाल 36% की तेज़ी ?