Zomato Stock Update : बिल्कुल हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट में Zomato Stock स्टॉक से जुड़ा अपडेट आया है जिसमें कंपनी फंड जुटाना का प्लान बना रही है हाल ही में 22 अक्टूबर को कंपनी के द्वारा बैठक बुलाई जाएगी जिसमें इसकी चर्चा होने वाली है और जल्द ही इस कंपनी के द्वारा काफी बड़े अपडेट्स आने वाले हैं जिसमें कंपनी अपने क्वार्टर रिजल्ट्स का अनाउंसमेंट करने वाली है QIP के माध्यम से कंपनी अपने फंड को जुटाना को लेकर अपने मंडल में बैठक करने वाली है और इसकी मंजूरी मिलते ही कंपनी अपनी फंड जुटाना की योजना को शुरू करने वाली है।
हाल ही में आपको बता दे पिछले 3 वर्षों में जब से यह स्टॉक लिस्ट हुआ है शेयर बाजार में स्टॉक में काफी अच्छी तेजी भी दिखाइए बेहतर से ₹76 के प्राइस रेशों पर यह लिस्ट हुआ था साल 2021 में उसके बाद कुछ समय तक स्टॉक काफी चर्चाओं में रहा और मार्केट से साइड भी रह गया परंतु फिर कुछ चर्चा के बाद इसमें काफी तेजी आई और आज 298 रुपए के आसपास तक भी पहुंचता हुआ नजर आया है यह शेयर लेकिन यह बात समझने के लिए महत्वपूर्ण बन जाती है कंपनी के फंड जुटाना से लेकर फंड का क्या उपयोग होगा इन चीजों को जानना भी महत्वपूर्ण बिंदु है।
क्या आएगी Zomato Stock में तेज़ी
मीडिया रिपोर्ट और एक्सपर्ट की सलाह माने तो स्टॉक में तेजी के पीछे कंपनी के फाइनेंशियल में मजबूती होना है और यह कंपनी अपने फंड को जताकर सदुपयोग करती है तो आने वाले भविष्य में अपनी मजबूती का अच्छा प्रदर्शन करेगी और इसके साथ इसमें तेजी की पूरी उम्मीद बताई है हालांकि वैल्यूएशन में फंडामेंटल का इसमें बहुत बड़ा रोल रहने वाला है क्योंकि बिना इसके की चीज संभव नहीं रहेंगे और अच्छी वैल्यूएशन के लिए इस कंपनी के फंडामेंटल को आप आसानी से स्केनर पर जाकर देख सकते हैं वैसे आपको बता दे कंपनी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी और फूड डिलीवरी सेगमेंट में इस कंपनी का नाम काफी बड़ा बन चुका है।
Zomato Stock के फंडामेंटल
अभी के समय मार्केट कैप 249000 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 271 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹1 की बनी हुई है कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स में काफी अच्छा बदलाव देखा गया जो पॉजिटिव संकेत कंपनी के प्रति निवेशकों को दिखाता है इस साल कंपनी की सेल्स मार्च 2024 तक 12114 करोड रुपए रही थी जिसमें नेट प्रॉफिट कंपनी का पहली बार पॉजिटिव दिखा जो 351 करोड रुपए का इसके बाद कंपनी पॉजिटिव संख्या चालू कर चुकी है और अपने रेवेन्यू में मुनाफा कमाने का कंपनी का पहला अवसर आया है FII देखें तो 52% है लेकिन इसके साथ काफी जबरदस्त चीज निकल कर आई है जहां पब्लिक होल्डिंग भी बहुत ज्यादा है जो करीब 28 परसेंट के आसपास है DII भी यहां अपनी उत्सुकता को दिखाते हुए सितंबर 2024 क्वार्टर में ही उन्होंने यहां होल्डिंग को बढ़ाया है और 17.32 परसेंट कर ली है।
READ ALSO : SJVN Stock में आएगी नई रफ़्तार FII और DII ने की खरीदारी