Share Market Update : हाल ही में Bajaj Auto Share में प्रिंस को लेकर काफी भूचाल देखने को मिला आज के दिन 17 अक्टूबर को इस स्टॉक में गिरावट आई और गिरावट रुकने का नाम नहीं ली 10% तक यह शेयर लुढ़क गया इसके पीछे का कारण सबसे मुख्य रूप से बताया जा रहा है कंपनी के आए हुए नतीजे के बारे में जिस पर बाजार खुश नजर नहीं आया और इस स्टॉक को ऑपोजिट एंगल की तरफ ले जाते हुए नीचे की तरफ घसीट ले गया।
जहां कंपनी के पिछले क्वार्टर के मुकाबले इस क्वार्टर में शुद्ध लाभ में काफी बड़ी गिरावट हुई है जो करीब 1385 करोड रुपए की है जो 31% के आसपास है। पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें काफी ज्यादा गिरावट के कारण बाजार में गिरावट का असर पड़ा कंपनी के वाहन बिक्री में भी काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया गया है जिस वजह से क्वार्टर रिजल्ट में काफी गिरावट आई है चलिए समझते हैं आखिर कंपनी के फंडामेंटल क्या प्रदर्शित कर रहे हैं।
Bajaj Auto के फंडामेंटल
इस कंपनी का मार्केट कैप 290582 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 104006 रुपए की है कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड भी अपने निवेशकों को देती है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है इस साल कंपनी की सेल्स देखी जाए तो सालाना दर से करीब 44870 करोड रुपए की रही है लेकिन कंपनी का नेट प्रॉफिट काफी ऑल टाइम हाय दिखा है इसके साथ-साथ कंपनी की कंपाउंडिंग सेल्स ग्रोथ प्रॉफिट ग्रोथ में काफी महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ जबरदस्त तेजी दर्ज की गई प्रमोटर की होल्डिंग यहां पर 55% बनी हुई है और करीब 23 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां अपनी होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं जिसमें FII और DII दोनों ही शामिल है सरकार भी यहां 0.08 परसेंट की होल्डिंग हॉल करती है।
बाकी आपने इस कंपनी के बारे में जान लिया है फाइनेंशियल और फंडामेंटल का सही निर्णय ले सकते हैं कंपनी का व्यापार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के 79 देश में होता है इनका हेडक्वार्टर पुणे में है और कंपनी की केटीएम ब्रांड में 48% की हिस्सेदारी भी है भारत और टू व्हीलर यूटिलिटी व्हीकल में कंपनी में काफी बड़ा दबदबा बनाया है।
READ ALSO : Reliance Bonus देने वाले हैं आ गई नई Date रखें पक्की नज़र