Reliance Bonus देने वाले हैं आ गई नई Date रखें पक्की नज़र

Reliance Bonus Date : हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा बोनस शेयर से जुड़ी जानकारी की घोषणा कर दी गई है और रिकॉर्ड डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है बाजार में आई जानकारी के अनुसार बता दे कंपनी के द्वारा 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट रखी गई है जहां निवेशकों को बोनस शेयर मिलने वाला है और यह रेशों एक अनुपात एक का रहने वाला है मतलब निवेशकों को एक के बदले एक शेयर मिलेगा बिल्कुल कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से इसके लिए 15 अक्टूबर को ई वोटिंग का आखिरी दिन होने वाला है और इस कंपनी के मार्केट केपीटलाइजेशन पर नजर डालते हैं समझते हैं और कुछ बिंदुओं को भी।

Reliance Industries Ltd का अभी के समय 1832458 करोड रुपए का मार्केट केपीटलाइजेशन है शेयर प्राइस 2708 रुपए के आसपास से कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड भी देती है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया इस बार का कंपनी का नेट प्रॉफिट साल 2024 मार्च में करीब 79020 करोड रुपए के आसपास रहा जो पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतरीन नजर आया है प्रमोटर होल्डिंग 50% के आसपास से करीब 39 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन नर्सरी यहां अपनी होल्डिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं।

समझें रिलायंस की ग्रोथ को

इस कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ पिछले 10 साल की 8% रही है और 3 साल की 24 परसेंट के आसपास दिखाई दे रही है वही प्रॉफिट ग्रोथ भी 5 वर्षों में 12% पर 3 वर्षों में 16 परसेंट के आसपास है और रिटर्न ऑन इक्विटी इस कंपनी का 5 वर्षों का 9% के आसपास है और 3 वर्षों का भी 9% ही बना हुआ है और 10 वर्षों का करीब 10 परसेंट के आसपास से कंपनी के टोटल असेट्स में काफी अच्छा इंप्रूवमेंट आया है इसके अलावा कंपनी की सेल्स भी हर साल काफी तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है।

READ ALSO : What Is Demat Account How It Work Know Details Benefits & Features

Leave a Comment