SJVN Stock : पिछले कुछ समय से पीएसयू स्टॉक का दबदबा काम होता नजर आया है आज हम चर्चा करेंगे ऐसे ही एक पीएसयू स्टॉक के बारे में जो इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन सेक्टर से कंपनी काम करती है हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कंपनी का व्यापार चल रहा है मार्केट केपीटलाइजेशन 46714 करोड रुपए का है SJVN Ltd के नाम से हम इस कंपनी को जानते हैं अभी के समय शेयर प्राइस 119 रुपए के आसपास है इसका हाई ₹170 का था जहां से इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है पिछले 1 वर्ष में करीब इसमें 58 परसेंट की तेजी आई 6 महीने में 7% से ज्यादा गिर चुका है और 1 महीने में करीब 8% की गिरावट इस स्टॉक में दर्ज की है।
SJVN Stock के फंडामेंटल
इस कंपनी की फेस वैल्यू ₹10 की काफी अच्छा अपने निवेशकों को डिविडेंड अमाउंट देती है सेल्स इस साल की देखे तो 2579 करोड रुपए की है जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट काफी बेहतरीन है जो है करीब 911 करोड रुपए प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में 81% की है और 6% से ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल या अपनी होल्डिंग को बरकरार रखे हुए हैं परंतु इन सभी चीजों के होने के साथ कंपनी के फाइनेंशियल इतने बुरे नहीं है लेकिन लगातार स्टॉक में गिरावट का कारण समझ नहीं आ रहा है वैल्यूएशन स्टॉक की देख सकते हैं और यह स्टॉक मार्केट में काफी ज्यादा कंसोलिडेटेड रेंज में आ चुका है।
SJVN Stock की Future Growth
जिस प्रकार इस कंपनी का बिजनेस मॉडल है भविष्य में इस कंपनी की आज काफी अच्छी ग्रोथ और तेजी की संभावना है परंतु सही वैल्यूएशन का एक प्रकोप होना अति आवश्यक है हालांकि इस कंपनी में बताया जा रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल और भारतीय क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल दोनों ही अपनी होल्डिंग बढ़ती है नजर आए हैं जो भविष्य की ग्रोथ में एक पॉजिटिव संकेत देते दिखाई दे रहे हैं।
क्या करें अब SJVN Ltd में
कंपनी के पास ऑर्डर और प्रोजेक्ट लिस्ट देखें तो वह काफी मजबूत नजर आ रही है इसके हिसाब से आने वाले भविष्य में कंपनी के पास काम की तो कोई कमी नहीं रहने वाली है जिस वजह से कंपनी के रेवेन्यू राजस्व दोनों में ही काफी बढ़ाओ और इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है जिसका असर सीधा इसके स्टॉक में आने वाले भविष्य में पड़ सकता है हालांकि अभी के समय शेयर बाजार में भी काफी उत्तर का माहौल है जिस वजह से बाजार की रणनीतियों का असर स्टॉक में पड़ता दिखाई देता है इसके लिए बाजार को एक अच्छी रैली की आवश्यकता अवश्य पढ़ने वाली है।
READ ALSO : Bajaj Auto Share में 10% की गिरावट और भी बड़ी गिरावट आ सकती हैं जाने कारण ?